जहानाबाद : शहर में पुलिस लाइन के पास सोमवार को करीब 11:30 बजे बाइक सवार अपराधियों ने सिपाही छोटका हेंब्रम से एक लाख 60 हजार रुपये लूट लिये. छोटका हेंब्रम मखदुमपुर थाने में मुंशी हैं, जो सुपौल जिले के कर्णपुर गांव के रहनेवाले हैं. इस घटना के संबंध में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया गया है कि साक्षर सिपाही (मुंशी
Advertisement
जहानाबाद में सिपाही से 1.60 रुपये लाख की लूट
जहानाबाद : शहर में पुलिस लाइन के पास सोमवार को करीब 11:30 बजे बाइक सवार अपराधियों ने सिपाही छोटका हेंब्रम से एक लाख 60 हजार रुपये लूट लिये. छोटका हेंब्रम मखदुमपुर थाने में मुंशी हैं, जो सुपौल जिले के कर्णपुर गांव के रहनेवाले हैं. इस घटना के संबंध में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी […]
जहानाबाद में सिपाही से…
जहानाबाद स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा से 1.60 लाख रुपये निकाल कर टेंपो पर सवार हुए. जब टेंपो कारगिल चौक के पास पहुंचा, तो उन्होंने पुलिस लाइन में जाने के लिए टेंपो को रुकवाया. वाहन में बैठे हुए वे टेंपो ड्राइवर को किराया दे रहे थे़ इसी दौरान समाहरणालय के गेट के पास पहले से घात लगाये बाइक पर सवार दो अपराधी तेजी से आये और टेंपो में बैठे हालत में एक प्लास्टिक के थैले में रखे रुपये छीन लिये और शहर की ओर भाग निकले. उधर, सिपाही ने हल्ला मचाया. लेकिन, तब तक अपराधी फरार हो गये. पुलिस मामले का तहकीकात कर रही है.
आधे दर्जन अपराधियों ने दिया लूटकांड को अंजाम
एसआइएस के गार्ड मिथिलेश शाही व कस्टोडियन िशवेंद्र गोली लगने से घायल
बैग में उग्राया फुड एंड फीड प्रा़ लि़ के 3.15 लाख नार्थ बिहार हीरो एग्रो एजेंसी के थे 11.64 लाख रुपये
बाइक एजेंसी के कर्मचारियों ने पकड़ने का प्रयास िकया, तो अपराधियों ने की हवाई फायरिंग
बाइक छोड़ पैदल भागे दो अपराधी,सीसीटीवी कैमरे में कैद है एक की तसवीर
एसएसपी विवेक कुमार सहित कई थानों की पुलिस कर रही छापेमारी
शनिवार की रात समस्तीपुर में गार्डों को गोली मार दो कैश वैनों से लूटे थे आठ लाख
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement