रजौली : थाना क्षेत्र के गागन खुर्द गांव की छात्रा को डेढ वर्ष पहले गांव के ही दो युवक राजू यादव व उनके चचेरे भाई संटु कुमार ने स्कूल जाने के क्रम में मुंह बंद कर चार पहिया वाहन से अपहरण कर लिया था. पांच दिन तक लगातार झारखंड राज्य के कोडरमा में रखकर उसके साथ अपने दोस्तों के साथ मिल कर गैंगरेप किया. किसी तरह भाग कर छात्रा ने जान बचायी थी और मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लेकिन अब तक मुख्य आरोपित को पुलिस पकड़ नहीं सकी. छात्रा न्याय के डेढ साल से न्याय की गुहार अधिकारियों के पास लगा रही है, लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं है.
अब आरोपित द्वारा छात्रा व उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. साथ ही, गांव की गलियों में घर के आगे छात्रा व उसके परिजनों पर ताने कस कर जीना मुहाल कर रखा है. अब पूरा परिवार दहशत में है. जानकारी के अनुसार, डेढ वर्ष पहले गागन खुर्द गांव की एक छात्रा को गांव के ही दो युवकों ने अपहरण कर कोडरमा में रखकर दोस्तों के साथ गैंगरेप किया था. लेकिन एक दिन छात्रा को भागने का मौका मिल गया.
वह भाग कर कोडरमा थाने पहुंच गयी. उसके बाद कोडरमा पुलिस ने छात्रा से पूछताछ के बाद राजू के चचेरे भाई संटु कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि मुख्य आरोपित राजू यादव भागने में सफल रहा था.