18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र ही इस देश के भविष्य हैं: हिमांशु

विद्यार्थी परिषद द्वारा कार्यशाला का किया गया आयोजन जहानाबाद नगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. स्थानीय ओम सांईं क्लासेस में आयोजित कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जीवन जीने वाले शहरी एवं ग्रामीण समाज के जीवन की अनुभूति करते हुए गांवों, […]

विद्यार्थी परिषद द्वारा कार्यशाला का किया गया आयोजन

जहानाबाद नगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. स्थानीय ओम सांईं क्लासेस में आयोजित कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जीवन जीने वाले शहरी एवं ग्रामीण समाज के जीवन की अनुभूति करते हुए गांवों, बस्तियों एवं शहरों में जाकर उनकी समस्याओं को समझना ,अध्ययन करना तथा अनुभव करने की योजना है.
कार्यशाला में महिला सशक्तीकरण ,जाति व्यवस्था, दहेज प्रथा, धर्मांतरण, कन्या भ्रूण हत्या, नक्सलवाद, कृषि पर्यावरण, पशुपालन, पूर्ण शराबबंदी जैसे विषयों पर चर्चा की गयी. छात्रों को संबोधित करते हुए परिषद के कार्यकर्ता हिमांशु यादव ने कहा कि छात्र ही इस देश के भविष्य हैं.
छात्र अपने जीवन काल से ही देश की तरक्की एवं विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य करें. तभी देश का भविष्य सुखद होगा. कार्यशाला में पवन कुमार ने विषय प्रवेश कराया तथा प्रो. मिथिलेश कुमार सिंह, ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. कार्यशाला में परिषद के द्वारा अरवल, कुर्था, काको, शकुराबाद, जहानाबाद में कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया. तथा संजीव कुमार, राहुल वत्स,
उज्जवल कुमार, अतुल ओझा, नीतेश कुमार को प्रभारी बनाया गया. जबकि मुचकुंद तिवारी को जिले का सर्वे प्रभारी बनाया गया. कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन जिला संयोजक मुचकुंद तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन हरिशंकर शर्मा ने किया . कार्यशाला को प्रो. उमेश कुमार, प्रो. मिथिलेश कुमार, हरिशंकर शर्मा, मुकेश कुमार आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें