पंचायत चुनाव . सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगी वोटिंग, चुनाव के लिए तैयारी पूरी
जहानाबाद, नगर : पंचायत चुनाव के छठे चरण के तहत शनिवार को सदर प्रखंड में पंचायत चुनाव होगा. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है. चुनाव कार्य में लगे कर्मी मतदान सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो चुके हैं.
जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न राने को लेकर चुनाव में लगाये गये कर्मियों को निर्भीक होकर मतदान कराने को कहा. उन्होंने कहा कि मतदान हर हाल में शांतिपूर्ण संपन्न कराया जायेगा. मतदान को प्रभावित करने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी तथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रखंड में 197 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन मतदान केंद्रों पर 97501 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
मतदान को लेकर सामग्रियों का वितरण करा दिया गया है. मतदान कर्मी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो चुके हैं. मतदान पर नजर रखने तथा विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रखंड व जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. 73 मतदान केंद्रों को नक्सल श्रेणी में रखा गया है. इन केंद्रों पर सुरक्षा बलों के साथ ही महिला कर्मियों की भी तैनाती की गयी है. मतदान कार्य में लगे कर्मियों को सरकारी स्तर से खाना की व्यवस्था की गयी है, ताकि किसी प्रत्याशी द्वारा उन्हें भोजन व नाश्ता के नाम पर प्रभावित नही किया जाये.
मतदान के दौरान चारस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. मतदान केंद्र पर तैनात सुरक्षा कर्मी के अलावा पीसीसीपी, सेक्टर मजिस्टेट, जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. एसएसबी को रिर्जव रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जायेगा. मतदान केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी.
इस परिधि में मतदाता के अलावा और कोई बाहरी व्यक्ति नहीं रहेगा. सभी मतदान केंद्रों पर फोर्स की व्यवस्था की गयी है. चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर 61 गश्ती दलों व 61 स्टैटिक दलों को लगाया गया है. प्रखंड के बॉडर को सील कर दिया गया है. सैकड़ों लोगों को रिजर्व में रखा गया है, जिनका इस्तेमाल जरूरत के अनुसार किया जायेगा. मतदान में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से पेश आयेगी.
मतदान के दिन बिना अनुमति के वाहनों का प्रयोग नहीं होगा. मतदान सुबह 7 बजे से शाम चार बजे तक होगा. जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड परिसर में मतदान कार्य में लगे कर्मियों को मतदान केंद्र पर रवाना होने से पूर्व उन्हें निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये. इस दौरान जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे .
मतदान केंद्रों पर की गयी बलों की तैनाती
पंचायत चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती होगी. हालांकि इस कार्य में होमगार्ड को नहीं लगाया जायेगा. मतदान केंद्र पर बीएमपी तथा सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे.
वहीं एसएसबी को रिजर्व रखा गया है. जरूरत के अनुसार उसका उपयोग किया जायेगा. मतदान को लेकर प्रखंड के बॉडर को सील कर दिया गया है. वही कई चेक प्वाइंट बनाये गये हैं. सभी पर सैप की तैनाती की गयी है . मतदान को शांतिपूर्ण व हिंसारहित संपन्न कराने को लेकर करीब ढाई हजार जवानों को लगाया गया है.
बिना अनुमति के वाहनों का नहीं होगा उपयोग
मतदान के दिन बिना अनुमति के वाहनों का उपयोग नहीं किया जायेगा. वाहनों के उपयोग के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेनी होगी. दोपहिया वाहन का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन चार पहिया वाहन के लिए अनुमति आवश्यक होगी. वोटर अपने वाहन का प्रयोग भी मतदान के लिए करेंगे तो उस पर किसी रिश्तेदार या परिचित को नहीं बैठायेंगे. जांच के दौरान पकड़े जाने पर वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
97501 मतदाता 197 केंद्रों पर डालेंगे वोट
प्रखंड की 14 पंचायतों में हो रहे चुनाव के लिए 197 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन मतदान केंद्रों पर 97501 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. पंचायत चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक नहीं रहने के बावजूद उनका उत्साह चरम पर है.
पंचायत चुनाव में 46169 महिला मतदाता वोट डालेंगे, वहीं 51322 पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रखंड की 14 पंचायतों के लिए हो रहे चुनाव में मुखिया के 14 पदों के लिए 236 प्रत्याशी, सरपंच के 14 पदाें के लिए 90 प्रत्याशी, पंसस के 20 पदों के लिए 151 प्रत्याशी, वार्ड सदस्य के 176 पदों के लिए 523 प्रत्याशी, पंच के 82 पदों के लिए 266 प्रत्याशी व जिप के दो पदों के लिए 36 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनके भाग्य का फैसला मतदाताओं द्वारा शनिवार को किया जायेगा. प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से 21 वार्ड तथा 115 पंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.
सुबह सात बजे से चार बजे तक होगी वोटिंग
पंचायत चुनाव के दौरान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोट डाले जायेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है. पांच दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जबकि 73 मतदान केंद्रों को नक्सल श्रेणी में रखा गया है. प्रखंड में कुल 197 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
कोई भी सहायक मतदान केंद्र नहीं बनाया गया है. मतदान कार्य में लगाये गये कर्मी चुनाव सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो चुके हैं.