दौरा. मंत्री ने काको व मोदनगंज में पेयजल की स्थिति का लिया जायजा
Advertisement
खराब चापाकलों को करें दुरुस्त
दौरा. मंत्री ने काको व मोदनगंज में पेयजल की स्थिति का लिया जायजा जहानाबाद : सूबे के पीएचइडी और विधि मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र घोसी के काको और मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया. मंत्री ने इस दौरान गांवों में घूम कर पेयजल संकट की स्थिति […]
जहानाबाद : सूबे के पीएचइडी और विधि मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र घोसी के काको और मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया. मंत्री ने इस दौरान गांवों में घूम कर पेयजल संकट की स्थिति का जायजा लिया साथ ही सड़क दुर्घटना और प्राकृतिक आपदा से पीड़ित
लोगों से मिल कर उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान मंत्री सड़क दुर्घटना में मारे गये काको मल्लिक टोला के इंजीनियरिंग के दो छात्रों के पीड़ित परिवारों से मिले और शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया.
उन्होंने नीमा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में मृत छात्र मो अलतमस और मो तौसीफ के परिजन से मिल कर उनके आंसू पोछे और उन्हें आश्वासन दिया कि नियमानुसार सरकारी सहायता दी जायेगी. साथ ही नदियांवा गांव में दीवार गिरने से एक महिला की मौत पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवार से मिल कर उन्हें धैर्य बंधाया.
मंत्री ने वैना गांव में वज्रपात से हुई एक व्यक्ति की मौत से शोकाकुल परिजन से भी मिले. मोदनगंज में ओलावृष्टि से फसलों की हुई क्षति के बारे में किसानों से मिले और इन सभी मामलों में मंत्री ने डीएम ने बात की. किसानों की फसलों की हुई क्षति का आकलन करने एवं पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता देने संबंधित नियमानुसार कार्रवाई करने का मंत्री ने प्रशासन को आदेश दिया.
दौरे के क्रम में अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर गांव में पेयजल की समस्या से भी मंत्री रू-ब-रू हुए और ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त कर खराब पड़े चापाकलों को तुरंत दुरुस्त करने का विभाग के अधिकारी को आदेश दिया. उन्होंने बताया कि गरमी के इस मौसम में पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए सरकार सजग है.
मंत्री ने आंधी-पानी से हुए नुकसान का लिया जायजा : मोदनगंज. पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा आज अपने क्षेत्र घोसी विधानसभा क्षेत्र के देवरा, मैनामठ, पहाड़ी बिगहा, अनन्तपुर आदि गांवों का दौरा कर आंधी पानी से हुए नुकसान का जायजा लिया. जिन किसानों को आंधी पानी से फसल का नुकसान हुआ है, उन्हें सरकारी मदद दिलवाने का भरोसा दिलवाया.
मंत्री के अलावा काफिले में जदयू के वरिष्ठ नेता अजय सिंह टून्नु, पूर्व मुखिया हरे कृष्ण, अवध यादव, कौशलेंद्र बिंद समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. वहीं वैना गांव जाकर मृतक अमर कुमार के परिजनों से मुलाकात की तथा दु:ख की इस घड़ी में धैर्य से काम लेने की सलाह दी. मंत्री ने परिजनों को यथासंभव सरकारी मदद दिलाने का भी भरोसा दिलाया. ज्ञात हो कि वैना गांव निवासी अमर कुमार की मौत तीन दिन पूर्व ठनका गिरने से हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement