जहानाबाद नगर : बुधवार की दोपहर बाद जिले में आयी आंधी पानी ने सदर प्रखंड के पश्चिमोतर इलाके में जम कर तबाही मचायी है. सदर प्रखंड के मानदेय बिगहा पंचायत अंतर्गत विस्टॉल मठिया गांव में आधे दर्जन से अधिक ग्रामीणों के घरों का छप्पर व करकट उड़ गया है. वहीं दो घरों की रेलिंग टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है.
हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. तेज हवा के कारण गांव के बाहर आम के दो पेड़ भी गिर गये. वहीं आंधी पानी के दौरान रोशन कुमार नामक एक युवक गांज के नीचे दब गया , जिसे ग्रामीणों के सहयोग से बचाया गया. बुधवार की दोपहर बाद जिले में आयी तेज आंधी पानी से गोरखराम, सत्येंद्र प्रसाद, धीरेंद्र प्रसाद, रामाशीष, नरेश, लहोड़ीराम आदि ग्रामीणों का छप्पर व करकट उड़ गया है. ग्रामीणों ने बताया कि जब आंधी पानी आया था तो वे लोग अपने परिवार के साथ अपने घर को बचाने में जुटे थे.