17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव से निजात के लिए सड़क जाम

आक्रोश . समस्या रहने तक चलेगा आंदोलन प्राचीन देवी मंदिर के समीप पटना-गया मुख्य मार्ग को किया जाम एनएच 83 पर करीब दो घंटे यातायात रहा बाधित अनुमंडल पदाधिकारी के आश्वासन के बाद सड़क से हटे मंच के लोग जहानाबाद नगर : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या नौ एवं दस में व्याप्त जलजमाव की […]

आक्रोश . समस्या रहने तक चलेगा आंदोलन

प्राचीन देवी मंदिर के समीप पटना-गया मुख्य मार्ग को किया जाम
एनएच 83 पर करीब दो घंटे यातायात रहा बाधित
अनुमंडल पदाधिकारी के आश्वासन के बाद सड़क से हटे मंच के लोग
जहानाबाद नगर : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या नौ एवं दस में व्याप्त जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर नागरिक मंच ने सड़क जाम किया . सड़क पर उतरे मोहल्लेवासियों ने जलजमाव की समस्या को लेकर अपने गुस्से का इजहार कर रहे थे . पटना-गया मुख्य मार्ग के उंटा स्थित प्राचीन देवी मंदिर के समीप सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि इन दोनों वार्डो में सालों भर जलजमाव की समस्या बनी रहती है ,
जिसके कारण लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में दोनों वार्ड टापू में तब्दिल हो जाते हैं तथा वार्ड के अधिकांश घरों में नाले का पानी प्रवेश करने लगता है . नागरिक मंच के बैनर तले सड़क पर उतरे लोगों का नेतृत्व कर रहे मंच के संयोजक दिनेश प्रसाद का कहना था कि पूरे देश में इस भीषण गरमी में जल संकट उत्पन्न हो गया है .
वहीं नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या नौ एवं दस में चहुंओर जलजमाव की स्थिति बनी है, जिसके कारण लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं . जलजमाव के कारण यहां संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है. इस समस्या को लेकर कई बार आंदोलन किया गया है . सड़क जाम के साथ ही अनुमंडल कार्यालय तथा समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन तक किया गया है . लेकिन सिवाय आश्वासन के और कुछ नहीं मिला है .
उनका कहना था कि प्रशासन के उदासीन रवैये से अाजीज आकर मोहल्ले के लोगो ने सड़क पर उतरने की ठानी है . और जब तक इस समस्या का स्थायी निदान नहीं हो जाता आंदोलन जारी रहेगा . इधर सड़क जाम की सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी मौके पर पहुंचे और सड़क पर उतरे लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया . हालांकि जलजमाव की समस्या से परेशान लोग स्थायी निदान की मांग करते रहे .
अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों की समस्या से अवगत होने के उपरांत उन्हें आश्वस्त किया कि इस समस्या का निदान इस महीने के अंत तक करा दिया जायेगा . फिलहाल नगर पर्षद को निर्देश दिया गया कि जलनिकासी की व्यवस्था करे ताकि लोगों की परेशानी दूर हो सके. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा समस्या का स्थायी निदान किये जाने का आश्वासन मिलने के उपरांत मंच के लोग सड़क से हट गये .इसके बाद पटना-गया मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें