मखदुमपुर : 27वीं वाहिनी एसएसवी कंपनी मखदुमपुर के प्रांगण में अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एएसपी अनिल कुमार सिंह एवं इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने किया. सर्वप्रथम जवानों को दो भागों में बांटा गया तथा सभी को आग बुझाते समय टीमों को किस तरह से और क्या काम करना है उसके बारे में विस्तारपूर्वक बतलाया गया है. इसके बाद आग लगा कर आग को बुझाने का एसएसबी के जवानों ने रिहर्सल किया.
एसएसपी अनिल कुमार सिंह ने अग्नि सुरक्षा सप्ताह के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा उसके महत्व के बारे में बतलाया. इस अवसर पर 27वीं वाहिनी के सेनानायक ऋषिकेश शर्मा, द्वितीय सेनानायक, मधुकर अभिताभ, बीडीओ मखदुमपुर राजेश कुमार दिनकर, सीओ अरुण कुमार वर्मा एवं मखदुमपुर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार, पुलिस सबइंस्पेक्टर अवधेश कुमार, सुनील कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.