21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर का पारा 42 के पार

मौसम . सुबह से ही आग बरसाने लगती हैं सूर्य की किरणें बदन झुलसाने लगी गरमी जनजीवन हो रहा अस्त-व्यस्त घरों से निकलना भी हुआ मुश्किल जहानाबाद नगर : अप्रैल माह में ही मौसम का मिजाज इतना गरम हो गया है कि सूर्य कि किरणें आग बरसाने लगी है. इसका प्रतिकूल प्रभाव आम जनजीवन पर […]

मौसम . सुबह से ही आग बरसाने लगती हैं सूर्य की किरणें

बदन झुलसाने लगी गरमी
जनजीवन हो रहा अस्त-व्यस्त
घरों से निकलना भी हुआ मुश्किल
जहानाबाद नगर : अप्रैल माह में ही मौसम का मिजाज इतना गरम हो गया है कि सूर्य कि किरणें आग बरसाने लगी है. इसका प्रतिकूल प्रभाव आम जनजीवन पर पड़ रहा है.
बदन को झुलसाने वाली गरमी के कारण घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. पारा 42 डिग्री के पार हो गया है. सुबह होते ही सूर्य की किरणें आग उगलने लगती है, जिससे बदन झुलसने लगता है. घर से बाहर निकलते ही हलक सूखने लगता है. मंगलवार को तापमान में और वृद्धि हुई. सूर्य की किरणें सुबह से ही आग उगलने लगी.
गरम हवाओं के थपेड़ों ने जनजीवन को मुश्किल में डाल दिया. पसीने से तर-बतर लोग अपने हलक को तर करने के लिए शीतल पेय का सहारा लेते देखे गये. गरमी का आलम यह रहा कि धूप से बचने के लिए लोग छाता या टोपी का सहारा तो लिये ही गमछे से चेहरे को ढंककर ही घरों से बाहर निकलना मुनासिब समझा.
गरमी के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. लू की चपेट में आये मरीज तथा डायरिया व बुखार से पीड़ित मरीज काफी संख्या में अस्पताल पहुंचने लगे हैं. इस भीषण गरमी में विद्यालय मॉर्निंग होने के कारण बच्चों को थोड़ी राहत मिली है. लेकिन स्कूल से लौटते समय उन्हें भी भीषण गरमी झेलना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें