सड़क पार करने के क्रम में हुआ हादसा ,बाइक छोड़ भागे बाइक सवार
Advertisement
बाइक की ठोकर से महिला की हुई मौत
सड़क पार करने के क्रम में हुआ हादसा ,बाइक छोड़ भागे बाइक सवार जहानाबाद नगर : नगर थाना क्षेत्र के होरिलगंज मोहल्ले के समीप पटना-गया एनएच 83 पर बाइक की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी . मृतका होरिलगंज मोहल्ला निवासी नवीन शर्मा की पत्नी वीणू देवी (40वर्ष) हैं. घटना सड़क पार करने […]
जहानाबाद नगर : नगर थाना क्षेत्र के होरिलगंज मोहल्ले के समीप पटना-गया एनएच 83 पर बाइक की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी . मृतका होरिलगंज मोहल्ला निवासी नवीन शर्मा की पत्नी वीणू देवी (40वर्ष) हैं. घटना सड़क पार करने के क्रम में हुई घटना के बाद बाइक पर सवार युवक बाइक छोड़ भागने में सफल रहे .
पुलिस बाइक को जब्त कर युवकों की तलाश में जुट गयी है . घटना कें संबंध में बताया जाता है कि कुर्था थाना क्षेत्र के उतरापट्टी निवासी नवीन शर्मा अपने पत्नी तथा बच्चों के साथ होरिलगंज मोहल्ले में रहते थे . मंगलवार की दोपहर उनकी पत्नी वीणू देवी होरिलगंज मोहल्ले के पटना -गया मुख्य मार्ग के किनारे संचालित एक गोला से चावल खरीदने गयी थी . चावल खरीदने के बाद वह अपने घर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी.
इस दौरान गया की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने उसे ठोकर मार दिया . जिससे वह सड़क पर गिर कर बुरी तरह घायल हो गयीं . घायल महिला को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. अस्पताल पहुंचने के क्रम में ही उक्त महिला की मौत हो गयी .
इधर ठोकर मारने वाला बाइक को सड़क पर गिरा छोड़ ही उस पर सवार तीन युवक भागने में सफल रहे . बाइक लाल रंग की सुपर स्पलेंडर है जिसका नंबर बीआर 21एल-3090 है. बाइक पर पुलिस लिखा हुआ है .इधर सदर अस्पताल में घायल महिला की मौत होने की खबर मिलते ही उसके परिजन तथा मोहल्ले के लेाग सदर अस्पताल पहुंच गये .
परिजनों के रूंदन -क्रंदन से अस्पताल परिसर का माहौल का गमगीन हो गया . वहीं पुलिस द्वारा महिला के शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया गया . वहीं घटना में शामिल बाइक को जब्त कर पुलिस उस पर सवार युवकों की तलाश में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement