जहानाबाद सदर : जिला कराटे संघ जहानाबाद द्वारा स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग के प्रागंण में खिलाड़ियों का चयन किया गया. जिला कराटे संघ सचिव अणुशक्ति तथा संघ के अध्यक्ष पूनम कुमारी के नेतृत्व में खिलाड़ियों का चयन किया गया. सचिव अणुशक्ति सिंह ने बताया कि जिले में पहली बार खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
चयनित छात्र-छात्राओं को पटना के मोइनुलहक स्टेडियम में आगामी 6-8 मई तक होने वाली राज्यस्तरीय खिलाड़ियों के चयन में भाग लेने के लिए भेजा जायेगा. आज जिन छात्र-छत्राओं का चयन किया गया है. उनमें वेद प्रकाश रंजन, जय प्रकाश, उपेंद्र कुमार, आदर्शराज, तेजस्वी, निखिल राज, आदेश प्रताप, दीपिका वर्मा, स्मृति रानी, राजशेखर, तथा उमंग राज शामिल है. इस अवसर पर एपी सिन्हा, डा. रामाकांत प्रसाद, अल्पना कुमारी उपस्थित थे.