जहानाबाद नगर : चुनाव में लगाये जाने वाले कर्मियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया. मुरलीधर उच्च विद्यालय के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया. कैसे चुनाव कार्य शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना है.
कर्मियों को बताया गया कि बैलेट पेपर से पंचायत चुनाव संपन्न होना है. त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत जिला पर्षद से लेकर वार्ड व पंच का चुनाव एक साथ संपन्न होना है. इसके लिए सभी पदों के लिए अलग-अलग बैलेट पेपर मतदाताओं को उपलब्ध कराया जायेगा. बरती जाने वाली पारदर्शिता एवं अन्य महत्वपूर्ण बातों की जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दिया गया. प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न होने के उपरांत द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कर्मियों को दिया जा रहा है.