14 बीघे गेहूं की फसल जल कर राखकिसानों के अरमान पर गिरी ‘बिजली’11 हजार वोल्ट के जर्जर तार से खेत में लगी आगमखदुमपुर. थाने के छतियाना गांव के बधार में बीती रात 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार टूट कर खेत में गिर गये, जिससे खेत में लगी गेहूं की फसल में आग लग गयी और देखते ही देखते पांच किसानों के 14 बीघे में लगी गेंहू का फसल जल कर राख हो गयी. अगलगी की सूचना पाकर पहुंची दमकल गाड़ी रास्ता नहीं रहने के कारण घटनास्थल पर नहीं जा सकी. बाद में ग्रामीणों ने कड़ी मशकत कर किसी तरह से आग पर काबू पाया. अगलगी की इस घटना में किसान मृत्युंजय शर्मा, उदय शर्मा, सचिदानंद (तीनों छतियाना) तथा रामशीष शर्मा एवं एक अन्य कतरामीन के रामाशीष के खेत में लगी गेंहू की फसल जल कर राख हो गयी. अगलगी की घटना के बाद किसानों ने बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए जर्जर तार बदलने व मुआवजा देने की मांग की. खलिहान में लगी आग, 40 हजार की फसल राखमुस्सी गांव में किसान रामकेवल प्रसाद के खलिहान में आग लग जाने से लगभग 40 हजार रुपये की फसल जल कर राख हो गयी. बताया जाता है कि किसी ने सिगरेट पीकर खलिहान में फेंक दिया, जिससे आग लग गयी. इस घटना में किसान रामकेवल प्रसाद के खलिहान में रखे लगभग 40 हजार रुपये के गेहूं, चना व मसूर की फसल जल कर राख हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल वाहन ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. नेवारी के पुंज में लगी आग, हजारों की क्षतिघोसी. थाने के देहुनी गांव में नेवारी के पुंज में आग लग जाने से हजारों रुपये की क्षति पहुंची है. आग की लपटें तेज होने के कारण देखते ही देखते कई पुंज को अपनी आगोश में ले लिया. बाद में ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि देहुनी गांव निवासी शिशुपाल शर्मा, मटूक नंदन शर्मा एवं विकास शर्मा के पुंज में शुक्रवार को अचानक आग लग गयी. आग लगने से करीब दस हजार नेवारी जल गये. आग लगने का कारण अस्पष्ट नहीं हो पाया है. इधर, अंचलाधिकारी सुमन सहाय ने घटनास्थल पर जाकर विस्तृत जानकारी ली.
14 बीघे गेहूं की फसल जल कर राख
14 बीघे गेहूं की फसल जल कर राखकिसानों के अरमान पर गिरी ‘बिजली’11 हजार वोल्ट के जर्जर तार से खेत में लगी आगमखदुमपुर. थाने के छतियाना गांव के बधार में बीती रात 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार टूट कर खेत में गिर गये, जिससे खेत में लगी गेहूं की फसल में आग लग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement