21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूचना मांगने पर झूठे मुकदमे में भेज दिया जेल

सूचना मांगने पर झूठे मुकदमे में भेज दिया जेल जनता दरबार में फरियादी ने न्याय की लगायी गुहार59 जनशिकायतों की हुई सुनवाईजहानाबाद (नगर). सूचना के अधिकार के तहत प्रधानाध्यापक से सूचना मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसा जेल भेज दिया गया. यह शिकायत घोसी थाना क्षेत्र के कोरमा निवासी कवचकुंडल यादव ने जनता दरबार में […]

सूचना मांगने पर झूठे मुकदमे में भेज दिया जेल जनता दरबार में फरियादी ने न्याय की लगायी गुहार59 जनशिकायतों की हुई सुनवाईजहानाबाद (नगर). सूचना के अधिकार के तहत प्रधानाध्यापक से सूचना मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसा जेल भेज दिया गया. यह शिकायत घोसी थाना क्षेत्र के कोरमा निवासी कवचकुंडल यादव ने जनता दरबार में की. उन्होंने शिकायत की कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कोरमा के प्रधानाध्यापक से विद्यालय में हुए भवन निर्माण के संबंध में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी. इसके लिए प्रधानाध्यापक द्वारा उसके ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करा उसे जेल भेजवा दिया गया. प्रधानाध्यापक द्वारा उसके ही परिवार के कुछ लोगों को मिला कर मारपीट करायी गयी तथा प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गयी. इस मामले में वह 48 दिन जेल में रह कर बाहर आया है. उसने शिकायत की कि झूठे मुकदमे की जांच करायी जाये, साथ ही प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय भवन का निर्माण कराया गया है उसकी भी जांच करा कठोर कार्रवाई की जाये. जनता दरबार में डीएम मनोज कुमार सिंह ने 59 मामलों की सुनवाई की तथा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में पंचायत चुनाव में बूथ बदलने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन-केराेसिन, अधिक विद्युत बिल से संबंधित, भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई की गयी तथा विभागीय अधिकारी को मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. जनता दरबार में अपर समाहर्ता, उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से संबंधित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें