जहानाबाद: पटना-गया रेलखंड में जहानाबाद रेल थाना क्षेत्र के मई हॉल्ट के समीप शुक्रवार को कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा पूनम भारती (25 वर्ष) ने चलती ट्रेन से कूदकर आत्महत्या कर ली. वह शहर के शास्त्रीनगर मुहल्ले की निवासी थी. घटनास्थल के पास से एक सुसाईट नोट मिला है. जिसमें आत्महत्या का कारण लिखा गया है.
छात्रा के शव के साथ एक लेडी पर्स भी मिला है जिसमें रेलवे भर्ती बोर्ड की होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड है इस संबंध में रेलथाने में युवती के भाई के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है जिसमें आरोप लगाया गया है कि राजाबाजार मुहल्ले के निवासी जहांगीर अंसारी नामक युवक ने उसकी बहन को अपने प्रेम के जाल में फंसाया और धोखा दिया. उसे प्रताड़ित किया इस कारण उसकी बहन पूनम ने आत्महत्या कर ली.
रेल थाने की पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम करा उनके परिजनों को सौप दिया गया है. जानकारीके मुताबिक प्रतिदिन की भांति पूर्वाहन दस बजे छात्रा कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए घर से निकली थी. दोपहर करीब एक डेढ़ बजे उसकी लाश मई हॉल्ट के समीप रेल पटरी से मिली.
शव के पास से मिले सुसाईट नोट में जहांगीर नामक प्रेमी के द्वारा धोखा दिये जाने संबंधि कई आपत्तिजनक बाते अंकित है. मामले की तहकिकात की जा रही है. जहानाबाद रेल थाना के एएसआई ललन कुमार ने बताया कि युवती के भाई विजय कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है.