सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों से वसूलेंगे जुर्माना
Advertisement
निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें वाहन: एसडीओ
सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों से वसूलेंगे जुर्माना जहानाबाद नगर : पटना-गया मुख्य सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा अभियान चलाया गया. एसडीओ ने अरवल मोड़ के समीप अभियान चलाते हुए वाहन चालकों से कहा कि वे अपना वाहन पार्किंग के लिए निर्धारित स्थल पर ही खड़ा […]
जहानाबाद नगर : पटना-गया मुख्य सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा अभियान चलाया गया. एसडीओ ने अरवल मोड़ के समीप अभियान चलाते हुए वाहन चालकों से कहा कि वे अपना वाहन पार्किंग के लिए निर्धारित स्थल पर ही खड़ा करें. ऐसा नहीं करने वालों से जुर्माने की वसूली की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा आखिरी बार चेतावनी दी जा रही है. इसके बाद अगर सड़कों पर वाहन खड़ा
मिला तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान कुछ चालकों द्वारा एसडीओ से यह शिकायत की गयी कि वाहन खड़ा करने के लिए निर्धारित स्थल को कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर वहां सामान रखा गया है, जिससे वाहन लगाने में मुश्किल होता है. अनुमंडल पदाधिकारी ने नैयर ट्रेडिंग तथा मो. मोइजेउदीन, कलीमउदीन टिंबर मर्चेंट को चेतावनी दी कि वे अपना सामान को सड़क से हटा लें.इस दौरान नैयर ट्रेडिंग के संचालक को भी हिरासत में लिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी ने अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी कि वे मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर दें ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement