जहानाबाद : सदर प्रखंड में होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. जहानाबाद प्रखंड क्षेत्र के भाग एक और भाग दो में जिला पर्षद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सहित अन्य पदों पर छठे चरण में मतदान होना है. सोमवार से यहां नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. नामांकन कर प्रखंड कार्यालय से निकलते ही एक मुखिया प्रत्याशी को आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया.
हिरासत में लिये गये प्रत्याशी रामविनय कुमार हैं. वे करौटा गांव के निवासी हैं. उन्होंने गोनवां पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में परचा दाखिल किया है. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जैसे ही वे प्रखंड परिसर के समीप सड़क पर आये, तो उनके समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और नारे लगाये. बीच सड़क पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. बताया गया है कि उसी वक्त एसडीओ नवल किशोर चौधरी वहां से गुजर रहे थे. आचार संहिता का उल्लंघन होते देख वे नाराज हो गये.
त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखिया प्रत्याशी को हिरासत में लेकर नगर थाने को सौंप दिया गया है. इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी नौशाद आलम सिद्दीकी ने मुखिया प्रत्याशी पर एफआइआर दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि मुखिया प्रत्याशी ने नामांकन के बाद बिना अनुमति के अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला. साथ ही नामांकन के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में चार अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. सबों को नगर थाने में रखा गया है.