331 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
Advertisement
पंचायत चुनाव . घोसी में नामांकन की प्रक्रिया हुई समाप्त
331 प्रत्याशियों ने किया नामांकन जहानाबाद (नगर) : त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंचायत सरकार चुनने के लिए जिले में नामांकन की प्रक्रिया पूरे शबाब पर है . शुक्रवार को जिला पर्षद सदस्य के लिए 11 लोगों ने नामांकन किया. नामांकन करनेवालों में घोसी भाग एक से समीर कुमार, मनीष कुमार, घोसी भाग दो […]
जहानाबाद (नगर) : त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंचायत सरकार चुनने के लिए जिले में नामांकन की प्रक्रिया पूरे शबाब पर है . शुक्रवार को जिला पर्षद सदस्य के लिए 11 लोगों ने नामांकन किया. नामांकन करनेवालों में घोसी भाग एक से समीर कुमार, मनीष कुमार, घोसी भाग दो से मिथलेश कुमार सिंह, सुनील कुमार, हुलासगंज से रम्भा देवी, ममता देवी, मखदुमपुर भाग तीन से गायत्री देवी, भाग दो से विनोद चंद्रवंशी, सुधीर कुमार, रामशीष कुमार, ब्रजेश प्रसाद शामिल हैं. कई प्रत्याशी बैंड बाजे तथा समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे.
हालांकि आचार संहिता के उल्लंघन के डर से प्रत्याशी सिर्फ अपने प्रस्ताव व समर्थक के साथ ही नामांकन कक्ष तक गये. 28 अप्रैल को द्वितीय चरण के तहत घोसी प्रखंड में मतदान होना है. इसके लिए शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल करनेवालों में होड़ मची रही.
कुल 331 लोगों द्वारा नामांकन का परचा दाखिल किया गया. विभिन्न पंचायतों के लिए मुखिया पद के लिए 32, सरपंच के लिए 14, वार्ड सदस्य के लिए 163, पंच के लिए 97 तथा पंसस के लिए 25 लोगों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. नामांकन करनेवालों में मुखिया पद के लिए गोलखपुर से रिंकी कुमारी, भारथु से ललन कुमार, कुर्रे से रिंकु सिन्हा, पंसस के लिए घोसी भाग एक से तनु देवी, लखावर भाग दो से दीपा कुमारी ने परचा दाखिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement