18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था . बराह मंदिर में होगा शिव-पार्वती विवाहोत्सव

सज गये बाबा के दरबार मलहचक से निकाली जायेगी शोभायात्रा श्रद्धालुओं ने बाजारों में की फल व पूजन सामग्री की खरीदारी जहानाबाद : सोमवार को महाशिवरात्रि को लेकर यहां चारों ओर श्रद्धा और उल्लास का माहौल है. इसे लेकर श्रद्धालु नर-नारियों ने व्यापक तैयारियां की है. शहर के लगभग सभी शिवालयों की सफाई कर उसे […]

सज गये बाबा के दरबार

मलहचक से निकाली जायेगी शोभायात्रा
श्रद्धालुओं ने बाजारों में की फल व पूजन सामग्री की खरीदारी
जहानाबाद : सोमवार को महाशिवरात्रि को लेकर यहां चारों ओर श्रद्धा और उल्लास का माहौल है. इसे लेकर श्रद्धालु नर-नारियों ने व्यापक तैयारियां की है. शहर के लगभग सभी शिवालयों की सफाई कर उसे आकर्षक ढंग से सजाया गया है. वहा रोशनी के पुख्ता प्रबंधक किये गये हैं.
रविवार से ही मंदिरों में महादेव और मां पार्वती के गीत गूंज रहे हैं. शहर के मलहचक, लालमंदिर, बुढ़वा महादेव स्थान, गोरक्षणी मंदिर, पंचमहला, मलहचक, होरिलगंज, राजाबाजार, सदर अस्पताल के समीप रेलवे स्टेशन परिसर सहित अन्य कई स्थानों पर शिवमंदिरों की सफाई की गयी .
रंग-रोगन किया गया और रौलेक्स एवं रंग-बिरंगी लाइटों से मंदिरों को सजाया गया है.
भव्य शोभायात्रा की है तैयारी: महाशिवरात्रि पर इस शहर में विगत कई वर्षों से शोभायात्रा निकाली जाती है. इस बार भी बैंड बाजे के साथ मलहचक सहित अन्य मंदिरों से देवों के देव महादेव की बरात निकाली जायेगी. जिसमें कृत्रिम भूत-प्रेत और शिव सैनिक बराती बनकर शामिल रहेगें. भव्य शोभायात्रा शहर के लगभग प्रमुख स्थानों से गुजरेगा और जहानाबाद रेलवे स्टेशन परिसर स्थित बराह मंदिर तक जायेगी. वहां भारी संख्या में उपस्थित महिला श्रद्धालु शिव पार्वती विवाहोत्सव में शामिल होंगे और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया जायेगा.
श्रद्धालुओं ने की खरीदारी: महाशिवरात्रि को लेकर शहर के बाजारों में अच्छी-खासी भीड़ रही. रविवार को महिलाओं ने फल और पूजा के सामान खरीदे. शहर के अरवल मोड़, सब्जी हाट ,फल मंडी, स्टेशन रोड, मलहचक मोड़ पर फल की कई दुकानें सजायी गयी है. जहां महिलाओं ने खरीदारी की. मेन बाजार और अरवल मोड़ पर पूजन समाग्री के अलावा बेलपत्र, भांग, धतुरे और फूल माला की भी खूब बिक्री हुई. ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने खरीदारी की. सोमवार को भी फल-मिठाई और पूजन सामग्री की बिक्री करने के लिए जगह-जगह स्टॉल की व्यवस्था लोगों ने की है. पर्व पर चारों ओर उल्लास का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें