दोनों घायलों को किया गया रेफर
Advertisement
मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल
दोनों घायलों को किया गया रेफर मखदुमपुर थाना क्षेत्र के छरियारी पुल के समीप हुई घटना जहानाबाद (सदर) : मखदुमपुर-विशुनगंज मुख्य पथ पर मखदुमपुर थाना क्षेत्र के छरियारी पुल के समीप हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक की मौत हो गयी तथा दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल में […]
मखदुमपुर थाना क्षेत्र के छरियारी पुल के समीप हुई घटना
जहानाबाद (सदर) : मखदुमपुर-विशुनगंज मुख्य पथ पर मखदुमपुर थाना क्षेत्र के छरियारी पुल के समीप हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक की मौत हो गयी तथा दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल में कराये जाने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घोषी थाना क्षेत्र के कोर्रा गांव निवासी दीपक कुमार, चिंटू कुमार एवं जितेंद्र कुमार मोटरसाइकिल से सरस्वती पूजा में मूर्ति विसर्जन के लिए बेलागंज में डीजे लाने गया था. सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के लिए इन लोगों ने बेलागंज में डीजे ठीक किया था. समय पर कोर्रा में डीजे नहीं पहुंचा तो तीन युवक मोटरसाइकिल से बेलागंज लाने चला गया था. लौटने के क्रम में मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर-विशुनगंज पथ पर छरियारी पुल के समीप मोटरसाइकिल चालक ने अपना संतुलन खो दिया और मोटरसाइकिल पुल से नीचे खाई में गिर गयी.
इस घटना में 30 वर्षीय दीपक कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि जितेंद्र कुमार एवं चिंटु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement