18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने प्रधान सचिव के आदेश की प्रति जलायी

जहानाबाद नगर : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट एवं बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों के आकस्मिक अवकाश स्वीकृति करने की जारी अध्यादेश की प्रति जलायी . इससे पूर्व शिक्षक संघ के जुटे शिक्षकों द्वारा एक प्रतिवाद मार्च निकाला गया जो स्टेशन परिसर से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए अरवल मोड़ पहुंचा. […]

जहानाबाद नगर : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट एवं बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों के आकस्मिक अवकाश स्वीकृति करने की जारी अध्यादेश की प्रति जलायी . इससे पूर्व शिक्षक संघ के जुटे शिक्षकों द्वारा एक प्रतिवाद मार्च निकाला गया जो स्टेशन परिसर से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए अरवल मोड़ पहुंचा.

जहां अध्यादेश की प्रति जलाकर शिक्षकों ने अपने गुस्से का इजहार किया . इसके बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ गोप गुट के जिला सचिव सत्येंद्र कुमार ने कहा की एमडीएम के तहत आइवीआरएस के माध्यम से अगले कार्य दिवस के लिए आपने कितने शिक्षकों का अवकाश स्वीकृत किया है सम्मिलित किया गया है .

इस तरह के प्रणाली से शिक्षकों को परेशान ,व उत्पीड़ित किया जा रहा है. यह अध्यादेश बिहार सेवा संहिता का भी उल्लंघन है. इस व्यवस्था से शिक्षकों में भारी आक्रोश है . नेताओं ने कहा कि अगर यह अध्यादेश वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन तेज किया जायेगा .

वहीं प्रारंभिक शिक्षक संघ के नेताओं ने कहा कि जिले में नियोजित शिक्षकों को पांच माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है . राज्य सरकार की उदासीनता के कारण शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है . सभा को रामउदय कुमार , मीणा कुमारी , अरविंद कुमार , शंभू कुमार , ब्रजेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें