बिजली की समस्या का सामाधान कराने का निर्देश
Advertisement
कोताही पर होगी कारवाई: डीएम
बिजली की समस्या का सामाधान कराने का निर्देश शहर में एक बैरियर लगाने की मांग पूरी िबजली आपूर्ति बाधित नहीं हो जहानाबाद, सदर : डीएम मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जिला समन्वयक समिति की बैठक हुई. बैठक में बारी-बारी से डीएम ने सभी विभागों की समीक्षा की. बैठक […]
शहर में एक बैरियर लगाने की मांग पूरी
िबजली आपूर्ति बाधित नहीं हो
जहानाबाद, सदर : डीएम मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जिला समन्वयक समिति की बैठक हुई. बैठक में बारी-बारी से डीएम ने सभी विभागों की समीक्षा की. बैठक में भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता द्वारा परिसदन में नये भवन के निर्माण के लिए पेड़ कटायी का मुद्दा रखा गया.
जिस पर डीएम ने तत्काल वन विभाग को पेड़ कटायी करवाने का निर्देश दिया. लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता द्वारा नलकुप को चालु कराने में बिजली की समस्या आने का मामला उठाया जिस पर डीएम ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को बिजली की समस्या का सामाधान कराने का निर्देश दिया. उत्पाद अधीक्षक द्वारा शहर में एक बैरियर लगाने की मांग डीएम से की.
जिस पर डीएम ने सीओ को बैरियर लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. पशु चिकित्सक पदाधिकारी द्वारा बंधुगंज में पशु चिकित्सालय बनवाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की. जिस पर डीएम ने मोदनगंज सीओ को जमीन उपलब्ध कराने को कहा. बैठक में डीएम ने माप-तौल पदाधिकारी को सभी पैक्स एवं जन-वितरण प्रणाली को जांच करने, खनन पदाधिकारी को अवैध चिमनी भट्ठा पर रोक लगाने तथा बिना अनुज्ञप्ति का खनन का उठाव नहीं होने देने का निर्देश दिया. डीएम ने जीविका के कार्य प्रणाली में नाराजगी जतायी तथा कार्य प्रणाली में सुधार लाने को कहा .
इसके साथ ही बैठक में डीएम ने बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल को देखते हुए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को आइटीआइ एवं डिप्लोमा होल्डर्स को विद्युत पावर स्टेशन, सब स्टेशन में पदस्थापित करने के लिए तैयार रहने को कहा, ताकि जिले में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहे. डीएम ने बैठक में शराबबंदी के मद्देनजर सभी बीडीओ, सीओ, को निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति गैर कानूनी तरीके से शराब का निर्माण न करे इस पर नजर रखे.
वहीं सभी सीओ को भवन रहित आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मध्यान भोजन की समीक्षा करते हुये डीएम ने गहरी नारजगी व्यक्त कि तथा मध्याहन भोजन पदाधिकारी को इसे प्रभावी ढंग से इसे चलाने का निर्देश दिया. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में अंतिम घंटी खेल का हो.
डीएम ने बैठक में लोकायुक्त, आयुक्त, जिलापदाधिकारी के जनता दरबार में आये मामलों का निपटारा कराने का निर्देश दिया. साथ ही बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में डीडीसी रामरूप प्रसाद, एसडीएम डाॅ. नवल किशोर चौधरी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement