रतनी : परसबिगहा थाना क्षेत्र के कसवां गांव स्थित मिडिल स्कूल में चोरी हो गयी. चोरों का गिरोह विद्यालय के कार्यालय कक्ष का ताला तोड़कर वहां रखे करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति ले भागे. इस संबंध में सोमवार को परसबिगहा थाने में घटना की सूचना दी गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रितुराज ने बताया कि प्रधानाध्यापक के द्वारा दी गयी सूचना के आलोक में मामले की तहकीकात की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को शिक्षण कार्य खत्म होने के बाद विद्यालय बंद कर दिया गया था. सोमवार को जब स्कूल खुला तो चोरी हो जाने की जानकारी हुई. स्कूल के कार्यालय कक्ष का ताला टूटा हुआ था. और वहां रखी सिलाई मशीन, एक बड़ा बैटरी लाउडस्पीकर, और थाली गायब थी. चोरी गये सामानों की कीमत करीब 50 हजार रुपये आंकी गयी है. शनिवार और रविवार की रात मौके पाकर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया. हेडमास्टर ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज करवाया है.