आग लगने से हजारों की फसल राख रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के अईरा गांव में एक किसान के खलिहान में आग लग जाने के कारण लगभग 10 हजार मूल्य के धान की पींज जलकर राख हो गयी. पीड़ित किसान रजनीश कुमार ने बताया कि बीती रात लगभग 2 बजे के आसपास शरारती तत्वों ने पींज में आग लगा दिया. रात में कुछ महिलाओं द्वारा शोर मचाने के बाद ग्रामीण जूटे तथा सरकारी बोरिंग चलाकर आग पर काबू पाया गया. जिससे अगल-बगल का पींज जलने से बच गया. पीड़ित किसान ने उचित मुआवजे के लिए सीओ को आवेदन दिया है. इधर भारतीय किसान संघ के मध्य बिहार प्रभारी तिलेश्वर कोशिक ने पीड़ित किसान को मुआवजा आपदा प्रबंधक के तहत दिने जाने की जिला प्रशासन से मांग की है. वहीं उचिटा पंचायत के लालू बिगहा गांव स्थित कामत यादव के खलिहान में आग लग गयी जिसमें हजारों रुपये मूल्य की फसल जलकर नष्ट हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
आग लगने से हजारों की फसल राख
आग लगने से हजारों की फसल राख रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के अईरा गांव में एक किसान के खलिहान में आग लग जाने के कारण लगभग 10 हजार मूल्य के धान की पींज जलकर राख हो गयी. पीड़ित किसान रजनीश कुमार ने बताया कि बीती रात लगभग 2 बजे के आसपास शरारती तत्वों ने पींज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement