जहानाबाद, सदर : शहर के राजाबाजार मोहल्ले में बना लिंक पथ इन दिनों नाले में तब्दिल हो गया है .जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने तथा नाले का अतिक्रमण की वजह से मोहल्ले से निकलने वाली नाली का पानी बीच सड़क पर जमा हो गया है. बाजार समिति गेट से लेकर पूर्व जिला पार्षद कृष्ण कुमार के घर तक सड़क बिलकुल ही नाले में तब्दिल हो गया है. सड़क पर डेढ़ फीट नाले का पानी जमा हो गया है.
जिसके कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. महिलाओं एवं बच्चों को तो घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. राजाबाजार मोहल्ले में उत्तरी दौलतपुर रोड से बाजार समिति गेट तक रोड बना हुआ है. जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से उक्त पथ पर जहां- तहां नाले का पानी जमा है. लेकिन सबसे अधिक परेशानी पूर्व जिला पार्षद कृष्ण कुमार के मकान से लेकर बाजार समिति गेट तक है. उक्त जगह पर सड़क किनारे नाला भी बना हुआ है अतिक्रमण के कारण नाला जाम हो गया है, जिसके कारण सड़क पर नाले का पानी जमा हो गया है. अंधेरा होने पर उक्त जगह से गुजरने पर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सड़क पर जमा पानी की वजह से दो चार लोग रोजाना गिर कर घायल भी हो रहे है. ज्ञात हो कि राजाबाजार मोहल्ले की आबादी 2000 से ज्यादा है.
रोजाना दो हजार लोग उक्त पथ से गुजरते हैं यही नहीं राजाबाजार में जहानाबाद अरवल पथ पर जाम लगने पर इसी मार्ग से वाहन गुजरती है .जमा नाले के पानी की वजह से उक्त पथ से अब वाहन भी नहीं गुजर रही है. विदित हो की राजाबाजार मोहल्ले में स्थित बाजार समिति का परिसर जब परती थी तब सारे मोहल्ले के नाले का पानी परिसर में ही जमा हो जाती थी. लेकिन बाजार समिति परिसर में गोदाम बन जाने और अतिक्रमण की वजह से नाला जाम रहने से अब मोहल्ले के नाले का पानी सड़क पर ही जमा हो गयी है. जिसके कारण लोगों को अब भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.