टैक्स वृद्धि के खिलाफ माले का प्रतिवाद मार्च वक्ताओं ने कहा: महंगाई बढ़ाने के लिए सरकार को नहीं मिला है जनादेशफोटो- 06जहानाबाद, नगर. सरकार द्वारा आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स लगाये जाने तथा टैक्स वृद्धि के खिलाफ भाकपा माले ने राज्यव्यापी प्रतिवाद मार्च निकाला. प्रतिवाद मार्च पार्टी कार्यालय से चल कर मुख्य मार्ग होते हुए अस्पताल मोड़ पहुंच सभा में तब्दिल हो गयी. सभा की अध्यक्षता खेमस जिलाध्यक्ष सत्येंद्र रविदास ने की. सभा में माले नेताओं ने कहा की नीतीश सरकार ने राजस्व वृद्धि के नाम पर विभिन्न वस्तुओं पर 13.5 फीसदी टैक्स बढ़ा दिया है. इससे महंगाई की मार झेल रही जनता पर बोझ और बढ़ेगा. नेताओं ने कहा की प्रदेश सरकार भी केंद्र सरकार के नक्शे कदम पर चल रही है. दोनों सरकारें विभिन्न तरीकों से महंगाई बढ़ा रही है. आम जनता को लूटकर अमीरों की सेवा करने वाली दोनों ही सरकारें जन विरोधी है. नेताओं ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी के दावों को भी सरकार पूरा करने नहीं जा रही है. अब वह सिर्फ देसी शराब पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रही है. इसका यह मतलब है कि विदेशी शराब की बिक्री और कालाबाजारी जारी रहेगी. शराबबंदी के नाम पर राजस्व बढ़ाने के लिए जरूरी वस्तुओं पर टैक्स लगाया गया है. नेताओं ने कहा कि महंगाई बढ़ाने और जनता को लूटने के लिए सरकार को जनादेश नहीं मिला है. इसके खिलाफ पार्टी आंदोलन करेगी. सभा को संतोष केशरी, श्याम पांडेय, विनोद भारती आदि ने भी संबोधित किया.
BREAKING NEWS
टैक्स वृद्धि के खिलाफ माले का प्रतिवाद मार्च
टैक्स वृद्धि के खिलाफ माले का प्रतिवाद मार्च वक्ताओं ने कहा: महंगाई बढ़ाने के लिए सरकार को नहीं मिला है जनादेशफोटो- 06जहानाबाद, नगर. सरकार द्वारा आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स लगाये जाने तथा टैक्स वृद्धि के खिलाफ भाकपा माले ने राज्यव्यापी प्रतिवाद मार्च निकाला. प्रतिवाद मार्च पार्टी कार्यालय से चल कर मुख्य मार्ग होते हुए अस्पताल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement