गंगा-दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन में कर रहे थे अश्लील हरकत
Advertisement
दारोगा का बेटा सहित पांच गिरफ्तार
गंगा-दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन में कर रहे थे अश्लील हरकत यात्रियों की सूचना पर तारेगना रेल पुलिस ने की कार्रवाई जहानाबाद : पटना गया रेलखंड में एक एक्सप्रेस ट्रेन में और तारेगना स्टेशन के प्लेटफार्म पर अश्लील हरकत करने के आरोप में रेल पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवकों में एक […]
यात्रियों की सूचना पर तारेगना रेल पुलिस ने की कार्रवाई
जहानाबाद : पटना गया रेलखंड में एक एक्सप्रेस ट्रेन में और तारेगना स्टेशन के प्लेटफार्म पर अश्लील हरकत करने के आरोप में रेल पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवकों में एक दारोगा का बेटा भी है. आरपीएफ जहानाबाद में रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रेतर कारवाई के लिए पांचों को गुरुवार को पटना रेलवे कोर्ट भेजा गया है.
इस संबंध में तारेगना जीआरपी के थानाध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद ने बताया कि पकड़े गये युवकों में एक विकास कुमार, नितन बिगहा, दारोगा का बेटा है. इसके अलावा शास्त्री नगर,पटना के आकाश कुमार, रवि कुमार, सीतामढ़ी के मनीष कुमार और राजवंशी नगर पटना के राकेश कुमार की गिरफतारी हुई है. थानाध्यक्ष के अनुसार ये पांचों युवक बुधवार की रात पटना जंक्शन पर 13330 अप गंगा-दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन के एक डब्बे में सवार हुए और बोगी में अशिष्ट बातें करने लगे.
युवकों की अश्लील हरकतों से आजीज कुछ यात्रियों ने इसकी सूचना तारेगना रेल थाने को दी. पुलिस के अनुसार ट्रेन जब स्टेशन पर रूकी उस वक्त भी प्लेटफार्म पर युवक अश्लील हरकत कर रहे थे. उनलोंगो के पास टिकट भी नहीं था. पूछने पर युवकों ने बताया कि वे लोग गया जा रहे हैं फिर बोधगया घूमेंगे. बिना टिकट यात्रा करने के आरोप में पांचों युवकों गिरफ्तार किया गया और जहानाबाद आरपीएफ को सुपुर्द कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement