जहानाबाद नगर : नगर थाना क्षेत्र के साक्षरता भवन के समीप जहानाबाद -घोसी मुख्य पथ पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर दुकान में घुस गया. हालांकि दुकान बंद रहने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ. बुधवार की दोपहर एक ट्रैक्टर तेज गति में जहानाबाद से घोसी की ओर जा रहा था. साक्षरता भवन के सामने ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया . घटना की जानकारी होते ही दुकानदार के साथ ही काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गये .
घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. दुकान के आसपास कई लोग बैठे थे जिनकी जान इस घटना में बच गयी. इधर बतीस भवरिया के समीप पुलिस की एंटीलैंडमाइंस गाड़ी से एक मारुति को ठोकर लग गयी. घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. मारुति कार से गया से पटना की तरफ जा रही थी . बतीस भवरिया पुल से गाड़ी एनएच 83 पर चढाने के दौरान पुलिस लाइन से आ रही एंटीलैंडमाइंस गाड़ी से टकरा गयी. पुलिस की गाड़ी पुलिस लाइन से झुनाठी पिकेट जा रहा था. इस मामले में मारुति सवार द्वारा नगर थाने में आवेदन दिया गया है.