शहर के नया टोला मोहल्ले में देर रात हुई घटना
Advertisement
असामाजिक तत्वों ने गली में खड़ी बाइक फूंकी
शहर के नया टोला मोहल्ले में देर रात हुई घटना घटना का कारण आपसी विवाद जहानाबाद : शहर के नया टोला मोहल्ला के निवासी आशुतोष कुमार ऊर्फ छोटू नामक युवक की एक बाइक असामाजिक तत्वों ने फूंक दी. मंगलवार की रात करीब एक बजे आगजनी की इस घटना को अंजाम दिया गया. मोटर साइकिल आग […]
घटना का कारण आपसी विवाद
जहानाबाद : शहर के नया टोला मोहल्ला के निवासी आशुतोष कुमार ऊर्फ छोटू नामक युवक की एक बाइक असामाजिक तत्वों ने फूंक दी. मंगलवार की रात करीब एक बजे आगजनी की इस घटना को अंजाम दिया गया. मोटर साइकिल आग से जलकर पूरी तरह बरबाद हो गया. घटना का कारणों की तहकीकात की जा रही है. बताया जाता है कि मछली का कारोबार करने वाला युवक आशुतोष मंगलवार की रात अपने घर के बाहर गली में मोटरसाइकिल लगाकर सोने चला गया था. रात करीब एक बजे अपराधी आये और वाहन पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर उसमें आग लगा दी.
रात के सन्नाटे में गली में हलचल सुन आसपास के लोग जगे और देखा की बाइक जल रही है. आग की लपटें तेज होते देख लोगों ने हल्ला मचाया. बाइक मालिक सहित मोहल्ले के कई लोग एकत्र हो गये और आग बुझाने में जुट गये. बालू और पानी का झोंका देकर लोगों ने आग पर काबू पाया तबतक बी आर.25 बी.- 6259 नंबर की बाइक धू-धूकर जलकर नष्ट हो गयी.
इस संबंध में पीड़ित युवक ने घटना के कारणों के प्रति अनभिज्ञता व्यक्त की है. लेकिन बताया गया है कि आपसी विवाद में असमाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है. युवक का कहना है कि उनका किसी से विवाद नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement