जहानाबाद ,नगर : जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी की बैठक सुधीर केसरी की अध्यक्षता में हुई . बैठक में जिले के सर्वांगीण विकास को लेकर चर्चा हुई . चर्चा में आम सहमति बनी की नये बन रहे बाइपास के दोनों तरफ के इलाके को सम्मिलित कर ग्रेटर जहानाबाद की संकल्पना के साथ शहर का मास्टर प्लान बनाने की आवश्यकता है .
जिसमें भविष्य के जनसंख्या दबाव को देखते हुए पार्क , अस्पताल ,आपाकालीन सुविधाएं , आवासीय कॉलोनी की योजना पहले से शामिल हों .इसके लिए शहर के पूरब से भी एक और बाइपास निर्माण की मांग की गयी . बैठक में नगर परिषद में विकास के लिए आवंटित राशियों के सदुपयोग न होने तथा व्याप्त भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त की गयी .
सदस्यों ने कहा कि जब अब तक पिछली राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं हुआ है वहीं नयी आवंटित साढ़े तीन करोड़ रुपये की राशि को 10-10 लाख के छोटे टुकड़ों में बांटकर मार्च लूट की तैयारी की जा रही है . बैठक में एक रोटी टीम द्वारा गरीबों को प्रतिदिन रोटी उपलब्ध कराने की सहराना करते हुए टीम के सदस्यों को धन्यवाद दिया गया .
बैठक में बराबर में विकास को लेकर भी चर्चा हुई. साथ ही राजाबाजार रेलवे अंडरपास के निर्माण में हो रही देरी पर भी चिंता व्यक्त की गयी . बैठक में ललीत शंकर , आनंद प्रकाश , देवांशु दीपक , रीतेश कुमार , कुमार अविनाश , रितू रंजन , संजय वर्मा आदि शामिल थे .