21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिकों की फॉल्डर जांच के लिए उपलब्ध कराएं

शिक्षकों की फॉल्डर जांच के लिए उपलब्ध कराएंडीपीओ स्थापना ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ की बैठक जहानाबाद (नगर). डीपीओ स्थापना उपेंद्र कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक की . बैठक में उर्दू शिक्षकों के नियोजन से संबंधित जानकारी प्राप्त की . जिले के मखदुमपुर ,घोसी तथा मोदनगंज प्रखंड में उर्दू […]

शिक्षकों की फॉल्डर जांच के लिए उपलब्ध कराएंडीपीओ स्थापना ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ की बैठक जहानाबाद (नगर). डीपीओ स्थापना उपेंद्र कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक की . बैठक में उर्दू शिक्षकों के नियोजन से संबंधित जानकारी प्राप्त की . जिले के मखदुमपुर ,घोसी तथा मोदनगंज प्रखंड में उर्दू शिक्षकों की बहाली नहीं हो सकी है . जबकि अन्य प्रखंडों में उर्दू शिक्षक बहाल कर लिये गये हैं . बैठक में नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के संबंध में चर्चा की गयी . इस दौरान बताया गया कि कई नियोजित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का संधारण नहीं होने के कारण वेतन भुगतान लंबित हैं . डीपीओ ने यह निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों से रिपोर्ट दिया जाये कि आखिर किन कारणों से शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का संधारण नहीं हुआ है . बैठक में निगरानी जांच के संबंध में भी चर्चा किया गया तथा बीइओ को निर्देश दिया गया कि वे पंचायत व शिक्षकों की फोल्डर जांच के लिए उपलब्ध करायें . वहीं विद्यालय निरीक्षण के संबंध में निर्देश दिया गया कि निरीक्षण के बाद किन शिक्षकों पर कार्रवाई करनी है इसका स्पष्ट रिपोर्ट भेजें ताकि कार्रवाई की जा सके . डीपीओ ने कहा कि जनगणना कार्य में लगे शिक्षक विद्यालय से जुड़े रहेगें . बैठक में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें