खतरे को आमंत्रण दे रहा झुलते बिजली के तार इतनी घटनाओं के बाद भी सबक नहीं ले रहा विभाग कुर्था (अरवल). प्रखंड क्षेत्र के बीच बाजार समेत कुर्था- गया व कुर्था -जहानाबाद मुख्य सड़क मार्ग पर झुलते जर्जर बिजली के तार इन दिनों खतरे को आमंत्रण देती दिख रही है.बावजूद बिजली विभाग के आला अधिकारी अनजान बने हैं. जर्जर व झूलते बिजली तार के करेंट से कुर्था प्रखंड में अब तक कई जानें जा चुकी हैं,बावजूद इसके विभागीय अधिकारी कुंभकर्णी निद्रा में सो रहे हैं. पूर्व में झुलते तार से प्रखंड के छताई गांव में रामाश्रय यादव की मौत हुई. तकेया गांव में एक युवक की बिजली के जर्जर तार से करेंट लगने से मौत हो गयी .इस बावत राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मंटु कुशवाहा ने कहा कि बिजली विभाग यथा शीघ्र कुर्था बाजार के जर्जर बिजली के तार बदले नहीं तो बड़ी दुर्घटनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है. कुर्था बाजार निवासी महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि कुर्था में कई जगहों पर जर्जर बिजली के तार हैं जो सामानों से लदे वाहन गुजरने के दौरान वाहनों से स्पर्श करता है.अगर समय रहते बिजली के तार नहीं बदले गये तो कभी भी बड़ी दुर्घटनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है. वहीं भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि कुर्था बाजार,मध्य विद्यालय के पास महावीर मोड़ के समीप समेत प्रखंड के कई जगहों पर बिजली के जर्जर तार झुलते देखे जा रहे. वहीं रामदीप यादव ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में बिजली के जर्जर तारों से इतनी हादसे के बाद भी विभाग अब तक सबक नहीं ले रही है. वहीं इस संबंध में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार ने बताया कि कुर्था बाजार के जर्जर तार बदलने का एस्टीमे ट पास हो चुका है. बहुत जल्द कुर्था के जर्जर तार बदल दिये जायेंगे.
खतरे को आमंत्रण दे रहा झुलते बिजली के तार
खतरे को आमंत्रण दे रहा झुलते बिजली के तार इतनी घटनाओं के बाद भी सबक नहीं ले रहा विभाग कुर्था (अरवल). प्रखंड क्षेत्र के बीच बाजार समेत कुर्था- गया व कुर्था -जहानाबाद मुख्य सड़क मार्ग पर झुलते जर्जर बिजली के तार इन दिनों खतरे को आमंत्रण देती दिख रही है.बावजूद बिजली विभाग के आला अधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement