18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद से आपस में प्रतियोगिता की भावना होती है विकसित

जहानाबाद (सदर) : एरोड्राॅम स्पोर्ट्स कम्पलेक्स में बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2016 का आयोजन एरोड्राॅम कम्पलेक्स में संकुल समन्वयक सुरेंद्र शर्मा उर्फ भोला जी की अध्यक्षता में आहुत किया गया, जिसका उद्घाटन व्यवस्थापिका डाॅ किरण कुमारी ने की. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में सर्वाधिक […]

जहानाबाद (सदर) : एरोड्राॅम स्पोर्ट्स कम्पलेक्स में बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2016 का आयोजन एरोड्राॅम कम्पलेक्स में संकुल समन्वयक सुरेंद्र शर्मा उर्फ भोला जी की अध्यक्षता में आहुत किया गया,

जिसका उद्घाटन व्यवस्थापिका डाॅ किरण कुमारी ने की. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में सर्वाधिक विकास होता है तथा उनमें प्रतियोगिता की भावना विकसित होती है. कार्यक्रम में 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, पेंटिग , क्वीज आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर शाहीद जमाल , अब्दुल मजीद, सुजीत कुमार, राजकिशोर पंडित समेत कई लोग उपस्थित थे. वहीं संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय वभना द्वारा स्पोर्ट्स कम्पलेक्स में तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,

जिसका उद्घाटन संकुल समन्वयक सुनीता कुमारी एवं व्यवस्थापक श्रीकांत रजक ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर सीमा कुमारी , सुनील कुमार, विरेंद्र चौधरी समेत कई लोग उपस्थित थे.

वहीं मध्य विद्यालय लरसा के प्र्रांगण में बिहार सब जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन अशोक कुमार की अध्यक्षता में किया गया.
जिसका उद्घाटन व्यवस्थापिका नीलम कुमारी ने की. 100 मीटर बालक वर्ग में शहजाद अंसारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय लरसा, बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय वभना के प्रीति कुमारी, 400 मीटर बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमा के प्रमोद कुमार, बालिका वर्ग में अनुप कुमारी लरसा,
ऊंची कूद में वभना के पवन कुमार, बालिका वर्ग में गोपालपुर केे स्मिता कुमारी, लंबी कूद में बालक वर्ग में लरसा के राकेश कुमार , बालिका वर्ग में सुखी कुमारी अव्वल रहीं . इस अवसर पर अरविंद कुमार,राकेश कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें