जहानाबाद (सदर) : एरोड्राॅम स्पोर्ट्स कम्पलेक्स में बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2016 का आयोजन एरोड्राॅम कम्पलेक्स में संकुल समन्वयक सुरेंद्र शर्मा उर्फ भोला जी की अध्यक्षता में आहुत किया गया,
जिसका उद्घाटन व्यवस्थापिका डाॅ किरण कुमारी ने की. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में सर्वाधिक विकास होता है तथा उनमें प्रतियोगिता की भावना विकसित होती है. कार्यक्रम में 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, पेंटिग , क्वीज आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर शाहीद जमाल , अब्दुल मजीद, सुजीत कुमार, राजकिशोर पंडित समेत कई लोग उपस्थित थे. वहीं संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय वभना द्वारा स्पोर्ट्स कम्पलेक्स में तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
जिसका उद्घाटन संकुल समन्वयक सुनीता कुमारी एवं व्यवस्थापक श्रीकांत रजक ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर सीमा कुमारी , सुनील कुमार, विरेंद्र चौधरी समेत कई लोग उपस्थित थे.