मेधा परीक्षा में छात्रों ने की बौद्धिक विकास की अभिव्यक्तिमेधा पुरस्कार परीक्षा में शामिल हुये 178 परीक्षार्थीफोटो- 06जहानाबाद(नगर). फिटजी द्वारा आयोजित मेधा पुरस्कार परीक्षा में 178 परीक्षार्थी शामिल हुये. जबकि पांच परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. जिला मुख्यालय के वभना स्थित मानस विद्यालय में मेधा पुरस्कार परीक्षा का आयोजन हुआ. दो पालियों में आयोजित परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में सुबह से ही उत्साह देखा जा रहा था. प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित हुआ. जबकि द्वितीय पाली 1.30 से 4.30 तक आयोजित किया गया. परीक्षा में वर्ग 5 से 11 तक के परीक्षार्थी शामिल हुये. परीक्षा को लेकर विद्यालय परिसर में चाक-चौबंद सुरक्षा किया गया था. अभिभावकों को विद्यालय परिसर के अंदर जाने की इजाजत नहीं दिया जा रहा था. परीक्षार्थियों के एडमिटकार्ड की जांच तथा मिलान के उपरांत ही उन्हें परीक्षा हॉल में जाने की इजाजत दी गयी. परीक्षा समाप्ति के उपरांत फिटजी के जितेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा से पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी-वर्ग पांच- 9वर्ग छ: – 12वर्ग सात- 15वर्ग आठ- 24वर्ग नवम्- 31वर्ग दशम्- 85वर्ग ग्यारह- 02
BREAKING NEWS
मेधा परीक्षा में छात्रों ने की बौद्धिक विकास की अभव्यिक्ति
मेधा परीक्षा में छात्रों ने की बौद्धिक विकास की अभिव्यक्तिमेधा पुरस्कार परीक्षा में शामिल हुये 178 परीक्षार्थीफोटो- 06जहानाबाद(नगर). फिटजी द्वारा आयोजित मेधा पुरस्कार परीक्षा में 178 परीक्षार्थी शामिल हुये. जबकि पांच परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. जिला मुख्यालय के वभना स्थित मानस विद्यालय में मेधा पुरस्कार परीक्षा का आयोजन हुआ. दो पालियों में आयोजित परीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement