18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशक्षिण के लिए कृषकों का दल वाराणसी रवाना

प्रशिक्षण के लिए कृषकों का दल वाराणसी रवाना जहानाबाद(सदर). आत्मा जहानाबाद के द्वारा राज्य के बाहर कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिले के विभिन्न गांवों में 26 सब्जी उत्पादक कृषकों का जत्था इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ वेजिटेबल रिसर्च वाराणसी के लिए रवाना हुआ. कृषकों के दल का नेतृत्व आत्मा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक डॉ. अशोक […]

प्रशिक्षण के लिए कृषकों का दल वाराणसी रवाना जहानाबाद(सदर). आत्मा जहानाबाद के द्वारा राज्य के बाहर कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिले के विभिन्न गांवों में 26 सब्जी उत्पादक कृषकों का जत्था इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ वेजिटेबल रिसर्च वाराणसी के लिए रवाना हुआ. कृषकों के दल का नेतृत्व आत्मा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक डॉ. अशोक अकेला ने की. ये सभी कृषक वाराणसी के सर्वोच्च सब्जी शोध संस्थान में रबी एवं गरम मौसम में लगायी जाने वाली सब्जी से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगा. प्रशिक्षण में भाग लेने वाले कृषकों में योगेंद्र प्रसाद, बभना के योगेंद्र यादव, नगवां के बालेश्वर यादव, अल्लाहगंज के सुरेश यादव, मनोज प्रकाश चांढ़ आदि प्रमुख हैं. कृषकों के प्रशिक्षण परिभ्रमण आदि की पूर्ण व्यवस्था डाॅ. नीरज सिंह प्राचार्य वैज्ञानिक इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ वेजिटेबल रिसर्च वाराणसी के सहयोग से आत्मा जहानाबाद द्वारा जारी की जा रही है. यह संस्थान आइसीएआर नयी दिल्ली द्वारा संचालित होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें