जहानाबाद (सदर) : चोरी चुपे बिजली चोरी करनेवालों की अब खैर नहीं है. बिजली विभाग ने इसके खिलाफ छापेमारी अभियान तेज कर दिया है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार सहायक अभियंता उज्ज्वल कुमार एवं अनिल कुमार के नेतृत्व में शनिवार को भी बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया,
जिसमें दर्जन भर लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा. इन पर बिजली विभाग ने बिजली चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी तथा जुर्माना भी लगाया. मखदुमपुर के कलानौर में छापेमारी कर पंकज यादव को आटा चक्की चलाते पकड़ा गया. इस पर 184820 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
कलानौर के राजेश यादव पर 20955 रुपये, बंधुगंज के अशोक यादव पर 21152, मनी विगहा के सरयू यादव पर 90970, चरूई के विनोद चौधरी पर 90970, सकरौडा के अजय किशोर शर्मा पर 90970, ओकरी बाजार के अजय कुमार पर 5100 तथा कामेश्वर प्रसाद पर 1340 रुपये का जुर्माना लगाया. छापेमारी का नेतृत्व सहायक अभियंता अनिल कुमार, कनीय अभियंता रंजन कुमार, अजय कुमार तथा राजेश कुमार कर रहे थे.
वहीं, शहर के राजाबाजार में छापेमारी का नेतृत्व खुद कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार कर रहे थे. राजाबाजार सत्संग नगर निवासी माधव शरण पर 91605 एवं आलोक कुमार व पंकज पर 131775 रुपये का जुर्माना लगाया. वहीं, जगदीश नगर के बैकुंठ शर्मा, वीणा देवी तथा टेलीफोन एक्सचेंज के समीप रविशंकर को बिजली की चोरी करते पकड़ा. इन पर भी संबंधित थाने में बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.