समय पर नहीं आते कर्मी मनमानी : सूर्यपुर ब्लॉक में 12 बजे लेट नहीं, एक बजे के बाद भेट नहीं वाली कहावत चरितार्थआज भी ग्रामीणों को करपी जाकर करवाना पड़ता है काम पदाधिकारी से लेकर पंचायत सेवक समेत अन्य कर्मी करपी में ही जमे है वंशी (अरवल). सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड में पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर 12 बजे तक लेट नहीं, एक बजे के बाद भेट नहीं वाली कहावत बराबर चरितार्थ हो रही है. शनिवार को 1.20 मिनट तक प्रखंड मुख्यालय में एक भी पदाधिकारी नहीं पहुंचे. क्षेत्र से आये ग्रामीणों ने बताया कि यह दशा इस प्रखंड का बराबर रहती है. किसी तरह के काम के लिए मुख्यालय का चक्कर काटते-काटते थक जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बड़ी मशक्कत के बाद इस सुदूर इलाके में प्रखंड की स्थापना की गयी, ताकि लोगों को आवासीय जाति, आय, दाखिल-खारिज समेत विभिन्न कार्यों का निष्पादन सही समय पर हो सके. लेकिन, विभागीय पदाधिकारी के उदासीन रवैये के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत कृषि पदाधिकारी अनिल चौधरी के कार्यालय बंद रहने की शिकायत बराबर होती है. शनिवार को बीएओ श्री चौधरी ने दूरभाष पर बताया कि मैं प्रखंड के कार्य से जिला मुख्यालय में हूं. शनिवार को प्रखंड में एक बजे तक आरटीपीएस कार्यालय में तैनात कर्मी मोहन कुमार ने बताया 41 आवेदन आ चुके हैं. इनमें वृद्धावस्था पेंशन के सात, आवासीय नौ, जाति 11, आय के सात, एलपीसी के एक आवेदन हैं. तीन बजे तक कार्यालय खुला रहेगा, लेकिन एक भी पदाधिकारी उपस्थित नहीं है. बताते चलें कि 14 अक्तूबर, 1994 को सोनभद्र बंशी सूर्यपुर तीन गांवों के नाम से इस प्रखंड की स्थापना हुई थी. स्थापना काल से आज तक मुख्यालय काे अपना भवन नहीं है. ग्रामीणों को आज भी प्रखंड बनने के बाद भी करपी में ही जाकर कार्यों का निष्पादन करवाना पड़ता है. पदाधिकारी से लेकर कार्यकारी पंचायत सेवक समेत अन्य कर्मी करपी में ही जमे हैं. इसके कारण प्रखंड का दर्जा मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों को सुविधा नहीं मिल रही है. बुद्धिजीवियों ने जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष से प्रखंड में कार्यरत पदाधिकारी को अपने कार्यालय में कार्यों का निष्पादन करवाने की मांग की है.
BREAKING NEWS
समय पर नहीं आते कर्मी
समय पर नहीं आते कर्मी मनमानी : सूर्यपुर ब्लॉक में 12 बजे लेट नहीं, एक बजे के बाद भेट नहीं वाली कहावत चरितार्थआज भी ग्रामीणों को करपी जाकर करवाना पड़ता है काम पदाधिकारी से लेकर पंचायत सेवक समेत अन्य कर्मी करपी में ही जमे है वंशी (अरवल). सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड में पदाधिकारियों एवं कर्मियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement