रतनी पीएचसी में नहीं मिलता मरीजों को खाना रतनी (जहानाबाद). पीएचसी में भरती मरीजों को नहीं मिलता है खाना. वर्ष 2010 से इस अस्पताल में मरीजों का इलाज हो रहा है, लेकिन आज तक खाना नहीं मिला है. सरकार की घोषणा के बावजूद पीएचसी में मरीजों को खाना नहीं मिलने के कारण मरीजों व उनके परिजनों में भी रोष देखने को मिलता है. इतना ही नहीं रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद में भी मरीजों को मीनू के अनुसार खाना नहीं मिलता है. अस्पताल में लगाये गये मीनू बोर्ड के अनुसार सुबह के नाश्ते में छह पावरोटी, एक अंडा, 200 ग्राम दूध, एक मौसमी फल, दोपहर का भोजन रोटी एवं चावल, सब्जी दही, दाल, शाम के नाश्ते में ग्लूकोज बिस्कुट दो व चाय एक कप , जबकि रात्रि के भोजन में रोटी चार पीस, दाल 50 ग्राम व सब्जी 100 ग्राम शामिल है, जो शायद ही किसी मरीज को आज तक मिला है. इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन बेफिक्र है. हालांकि पूछे जाने पर स्वास्थ्य प्रबंधक लाल बाबू सिंह ने बताया कि रतनी पीएचसी में आउट सोर्सिंग का टेंडर नहीं होने के कारण वहां खाना नहीं मिलता है, जबकि शकुराबाद में मीनू के अनुसार खाना नहीं मिलने के कारण संवेदक को कड़ा निर्देश देते हुए उनकी राशि की कटौती की गयी है.
BREAKING NEWS
रतनी पीएचसी में नहीं मिलता मरीजों को खाना
रतनी पीएचसी में नहीं मिलता मरीजों को खाना रतनी (जहानाबाद). पीएचसी में भरती मरीजों को नहीं मिलता है खाना. वर्ष 2010 से इस अस्पताल में मरीजों का इलाज हो रहा है, लेकिन आज तक खाना नहीं मिला है. सरकार की घोषणा के बावजूद पीएचसी में मरीजों को खाना नहीं मिलने के कारण मरीजों व उनके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement