जहानाबाद (नगर) : प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति एवं वरीय एवं प्रवरण वेतनमान का लाभ देने की मांग को लेकर शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना में शामिल शिक्षकों का कहना था कि प्रोन्नती एवं प्रवरण वेतनमान का लाभ नहीं मिलने से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है.
जिले के 244 विद्यालय प्रधानाध्यापक विहिन हैं तथा उनकी प्रोन्न्ति से रिक्त स्नातक शिक्षक पद पर प्रोन्नति के लिए आस लगाये बैठे शिक्षक सेवानिवृत होते जा रहे हैं. शिक्षकों की सेवा सम्पुष्टि कार्य वर्षों से लंबित है .वहीं दूसरी तरफ जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय का विकास चाहते हैं किन्तु जब तक शिक्षक अपनी समस्याओं से जुझते हुए आर्थिक संकट में हैं तब तक विद्यालय विकास की बात कोरी कल्पना ही रहेगी.
जिले में विभाग की उदासीनता के कारण शिक्षकों के लाभान्वित करने वाले कार्य को मनमाने ढंग से रोके रखा गया है. शिक्षकों के धरना में शामिल सांसद डाॅ अरुण कुमार ने कहा कि शिक्षकों की जायज मांगों से वे निदेशक माध्यमिक शिक्षा को अवगत करायेंगे. धरना की अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रधान सचिव मोसाहेब शर्मा ने कहा कि जब तक शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं हो जाती धरना कार्य क्रमवार जारी रहेगा.
अगर धरना के बावजूद उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो संगठन घेराव एवं तालाबंदी का भी कार्यक्रम चलाने को बाध्य होगा. उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि जिस प्रखंड में जिला शिक्षा पदाधिकारी जायें वहां के अध्यक्ष, सचिव एवं शिक्षक उनका घेराव करें. धरना को रामेंद्र शर्मा, श्रीधर सिंह, आशुतोष कुमार, प्रमोद कुमार, शशिरंजन, सुशील कुमार आदि ने भी संबोधित किया.