राजस्व वसूली का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें : डीएम सीओ करें भूमि विवाद का समाधान फोटो-01 जहानाबाद(नगर). जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी. जिसके तहत लगान वसूली, अभियान बसेरा, बेदखली के मामले, अतिक्रमण तथा न्यायालय से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान डीएम ने राजस्व वसूली के लक्ष्य को शत- प्रतिशत प्राप्त करने का निर्देश दिया. साथ ही सैरात वसूली के लक्ष्य को भी शत- प्रतिशत प्राप्त करने को कहा. डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि गैर-मजरुआ खास एवं गैर-मजरुआ मालिक भूमि का सत्यापन एक महीने के अंदर कराना सुनिश्चित करें. साथ ही प्रत्येक माह में अपने प्रत्येक हलके का निरीक्षण करें. सीओ को यह भी निर्देश दिया गया कि थाना प्रभारी के साथ प्रत्येक सप्ताह मिलकर अंचल में प्राप्त होने वाले भूमि विवाद की शिकायतों का निष्पादन करें. गैर-मजरुआ खास में, गैर-मजरुआ आम में, भू-हदबंदी में, भू-दान के तहत, क्रय नीति के तहत एवं लिज नीति के तहत जिन रैयतों को परचा दिया गया है, उन्हें उस भूमि पर ससमय दखल दिलाना सुनिश्चित करें. वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि शहरी क्षेत्रों के भूमिहीन लोगों की सर्वे कराएं . इसके लिए जमीन अंचलाधिकारी उपलब्ध करायेंगे. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि राजस्व कर्मचारियों की बैठक अंचलाधिकारी द्वारा विभिन्न तिथियों को की जाती है लेकिन अब अंचलाधिकारी प्रत्येक शनिवार को राजस्व कर्मचारियों की बैठक करेंगे. बैठक में अपर समहर्त्ता, भूमि-सुधार उपसमाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्त्ता, सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे.
राजस्व वसूली का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें : डीएम
राजस्व वसूली का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें : डीएम सीओ करें भूमि विवाद का समाधान फोटो-01 जहानाबाद(नगर). जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी. जिसके तहत लगान वसूली, अभियान बसेरा, बेदखली के मामले, अतिक्रमण तथा न्यायालय से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान डीएम ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement