जहानाबाद(नगर) : बाबरी मसजिद की शहादत के 23 वीं बरसी पर वामदलों ने संयुक्त रूप से सांप्रदायिकता एवं असहिष्णुता के खिलाफ सामााजिक सद्भाव और लोकतंत्र के लिए सेक्यूलर मार्च निकाला . सेक्यूलर मार्च भाकपा-माले कार्यालय से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए स्टेशन परिसर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया.
मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा एवं राज्य कमेटी सदस्य रामाधार सिंह कर रहे थे. रेलवे परिसर में आयोजित सभा में नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने से पुन: सांप्रदायिक ताकतें मजबूत हुई हैं. मोदी सरकार में शिक्षा, संस्कृति, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता बरबाद कर भगवाकरण करने का षडयंत्र चल रहा है.
उन्माद की राजनीति कर भाजपा विविधता में एकता और स्वाभिमान को नष्ट करना चाहती है. साहित्यकार, कवि, वैज्ञानिक, कथाकार, इतिहासकार सहित प्रगतिशील और लोकतांत्रिक मतालंबियों का अपमान हो रहा है. सेक्यूलर मार्च में रामबली यादव, वशी अहमद, संतोष केसरी, दिलीप बिंद, विनोद भारती, प्रदीप कुमार, दिनेश प्रसाद, इंदू देवी आदि शामिल थे.