21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्ञिान मानव का पोषक तत्व बने: डॉ अरुण

विज्ञान मानव का पोषक तत्व बने: डाॅ अरुण कलेर (अरवल). कृषि विज्ञान केन्द्र लोदीपुर में अंतरराष्ट्रीय मृदा दिवस सह रबी किसान मेला संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जहानाबाद के सांसद डाॅ अरुण कुमार ने की. इस अवसर पर सांसद ने कहा कि आज विज्ञान के बल पर हम काफी तरक्की कर रहे हैं. […]

विज्ञान मानव का पोषक तत्व बने: डाॅ अरुण कलेर (अरवल). कृषि विज्ञान केन्द्र लोदीपुर में अंतरराष्ट्रीय मृदा दिवस सह रबी किसान मेला संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जहानाबाद के सांसद डाॅ अरुण कुमार ने की. इस अवसर पर सांसद ने कहा कि आज विज्ञान के बल पर हम काफी तरक्की कर रहे हैं. लेकिन जब विज्ञान का दुरुपयोग होता है तब इसके बड़े भयंकर परिणाम भी सामने आते हैं. इसलिए विज्ञान एवं वैज्ञानिकों का सदुपयोग करें निश्चित तौर पर हमारा उत्थान होगा. वैज्ञानिकों से उन्होंने आह्वान किया कि विज्ञान मानव का पोषक तत्व बने इस दिशा में आप सबों को प्रयास करना चाहिये. सांसद ने कहा कि हमे ऐसे प्रयास करने चाहिये कि बाजार हमारे अनुसार चले बाजार के अनुसार हम न चलें. उन्होंने कहा कि भारत सरकार एक ऐसी योजना बना रही है. जिससे सभी किसानों को मिट्टी जांच के लिए किट उपलब्ध कराया जायेगा. स्थानीय विधायक रविंद्र सिंह ने कहा कि किसानों के कल्याण के बगैर प्रदेश का विकास संभव नहीं हैं. इसके पहले कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार ने कृषि फॉर्म के उद्देश्यों के बारे में कहा कि यह केंद्र किसानों के बेहतर फसल, बेहतर बीज, फसलों के उपचार रखरखाव प्रशिक्षण का कार्य कार्य करता है. इस अवसर पर भूतपूर्व विधान पार्षद डाॅ रामकिशोर सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मदन मोहन बेदुआ, रालोसपा जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव, जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष यादव, कांग्रेस प्रवक्ता नइम अंसारी राजद के प्रखंड अध्यक्ष इमरान खां, सहित कृषि वैज्ञानिक डाॅ केपी सिंह, डाॅ निभा कुमारी, डाॅ सीएन चौधरी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन समन्वयक डाॅ राकेश कुमार ने किया. कार्यक्रम के अंत में पच्चीस किसानों के बीच मिट्टी स्वास्थ्य परीक्षण कार्ड का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें