टेहटा से एटीम उखाड़ ले भागने के मामले का खुलासा अंतरजिला गिरोह के 10 लुटेरों ने दिया था घटना को अंजाम पकड़ा गया एक कुख्यात लुटेरा 40 कांडों में शामिल रहने की स्वीकारी संलिप्तता सुगांव के समीप टेहटा पुलिस ने खदेड़कर कर पकड़ा निशानदेही पर जब्त की गयी एक टाटा सूमो गाड़ी नालंदा जिले के मारोगोरइया गांव का रहने वाला है सुमन सौरव उर्फ श्याम पुलिस के समक्ष उगले कई राज इंट्रो: आखिरकार पुलिस ने टेहटा से एटीएम उखाड़ ले भागने के मामले का खुलासा करने में सफलता पायी.अंतरजिला गिरोह के एक लुटेरे को टेहटा ओपी की पुलिस ने सुगांव के समीप खदेड़ कर पकड़ा. उक्त लुटेरे की निशानदेही पर एटीमए लूट में प्रयुक्त एक टाटा सूमो गाड़ी भी जब्त कर ली है. गिरफ्तार लुटेरा सुमन कुमार सौरव नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मारो गोरइया गांव का रहने वाला है. सुमन ने पुलिस के समक्ष बैंक लूट, चोरी, डकैती, सड़क लूट, छिनतई राहजनी सहित करीब 40 कांडों में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है.जहानाबाद/मखदुमपुर. 17 दिनों पूर्व जिले के टेहटा ओपी के टेहटा बाजार से इंडिया वन एटीएम उखाड़कर ले भागने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन करने में सफलता हासिल की है और अन्तरजिला गिरोह के एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. टेहटा ओपी की पुलिस ने भाग रहे लूटेरे को खदेड़कर सुगांव के समीप से पकड़ा. उसकी निशानदेही पर एटीमए लूट में प्रयुक्त एक टाटा सूमो गाड़ी भी जब्त की गयी है. एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर टेहटा ओपी की पुलिस की सक्रियता से यह उपलब्धि हासिल हुई. गिरफ्तार लुटेरा सुमन कुमार सौरव नालंदा जिला के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मारो गोरइया गांव का निवासी है जिसे अपराध की दुनिया में श्याम के नाम से जाना जाता है. पुलिस के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में उसने कहा है कि राज्य के विभिन्न जगहों में बैंक लूट, चोरी, डकैती, सड़क लूट, छिनतई राहजनी सहित करीब 40 कांडों में उसकी संलिप्ता रही है. टेहटा ओपी के प्रभारी ज्योति बसु के नेतृत्व में सशस्त्र बलों ने इस कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार किया है. एसपी आदित्य कुमार ने एटीमए लूट के मामले को काफी गंभीरता से लिया था और इसका उद्भेदन करने में पुलिसकर्मियों की टीम गठित की थी. 10 कुख्यात अपराधियों ने लूटा था एटीएम:15 नवंबर की रात टेहटा बाजार से करीब नौ लाख रुपए भरा एटीमए लूटा गया था जिसमें स्थानीय के अलावा अंतरजिला गिरोह के 10 अपराधी शामिल थे. पकड़ा गया सुमन उर्फ श्याम सड़क पर पेट्रोलिंग गश्त की निगरानी करता था. गिरफ्तार लूटेरे ने टेहटा ओपी पुलिस के समक्ष इन बातों का खुलासा किया है . उसने अपने गिरोह के कई सदस्यों का नाम पुलिस को बताया है , जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. घूम रहा था टेहटा में: अपने एक सहयोगी के साथ सुमन सौरव उर्फ श्याम बाइक से टेहटा बाजार में घूम रहा था. शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया. उसके बारे में पुलिस को पूर्व में ही सुराग मिला था. पुलिस को आते देख बाइक सवार दोनों अपराधी भागे. जिसमें एक तो भाग निकला पर बाइक से गिर जाने के कारण दूसरा अपराधी सुगांव के समीप गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने एटीमए लूट और विशुनगंज बाजार में भी इंडिया वन एटीमए तोड़ने की कोशिश करने की बात स्वीकार की है. इसकी निशानदेही पर हुलासगंज थाना क्षेत्र के गिदरपुर गांव से एक सूमो विक्टा गाड़ी जब्त हुई है. बताया गया है कि इंडिया वन एटीएम उखाड़ने में सूमो विक्टा के अलावा एक सूमो गोल्ड वाहन का इस्तेमाल किया गया था.
BREAKING NEWS
टेहटा से एटीम उखाड़ ले भागने के मामले का खुलासा
टेहटा से एटीम उखाड़ ले भागने के मामले का खुलासा अंतरजिला गिरोह के 10 लुटेरों ने दिया था घटना को अंजाम पकड़ा गया एक कुख्यात लुटेरा 40 कांडों में शामिल रहने की स्वीकारी संलिप्तता सुगांव के समीप टेहटा पुलिस ने खदेड़कर कर पकड़ा निशानदेही पर जब्त की गयी एक टाटा सूमो गाड़ी नालंदा जिले के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement