हुलासगंज : मध्य विद्यालय भगवानपुर में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक सुशील कुमार के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की तथा विद्यालय के ही एक कमरे में बंधक बनाकर रखा. मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा बंधक बनाये गये शिक्षक को अपने साथ थाने ले गयी.
मध्य विद्यालय भगवानपुर में पदस्थापित शिक्षक पटना जिले के करौती निवासी सुशील कुमार अक्सर छात्राओं से छेड़छाड़ करता था.इसकी शिकायत छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ ही अपने अभिभावकों से भी की थी. शिकायत मिलने पर प्रधानाध्यापक ने उक्त शिक्षक को फटकार भी लगाई थी.
प्रधानाध्यापक दूर्धेश प्रसाद सिंह ने बताया कि विद्यालय के वर्ग सात एवं आठ की छात्राओं ने उक्त शिक्षक के खिलाफ शिकायत की थी. शिक्षक पर छेड़छाड़ करने तथा अपशब्दों का प्रयोग करने की शिकायत की थी. जिसके बाद शिक्षक को फटकार भी लगाई गयी थी . प्रधानाध्यापक ने इसकी शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से की है
.इस मामले की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली ग्रामीण विद्यालय पहुंच गये तथा उक्त शिक्षक को पकड़ कर उसके साथ मारपीट की तथा उसे विद्यालय के एक कमरे में बंधक बनाये रखा. विद्यालय प्रशासन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी.सूचना पर पुलिस राजाराम कुमार के नेतृत्व में विद्यालय पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर बंधक बनाये गये
शिक्षक को अपने साथ थाने ले गयी. इधर इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मदन लाल ने बताया कि यह मामला एक सप्ताह पूर्व का है. प्रधानाध्यापक द्वारा नियोजित शिक्षक सुशील कुमार पर छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत की गयी थी. उक्त शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई किया जायेगा. साथ ही इस संबंध में जिले के उच्च पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी जायेगी.