जहानाबाद : जाफरगंज-धनगावां रोड में बाइक सवार अपराधियों ने एक सरकारी कर्मी को लूट लिया. उनके पास से डेढ़ हजार रुपये ,एक मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और कुछ कागजात लूटे गये हैं. समाहरणालय स्थित सामाजिक सुरक्षा कोषांग के बड़ा बाबू रामेश्वर प्रसाद के साथ लूट की यह घटना मंगलवार को देर रात हुई.
इस संबंध में उन्होंने थाने में तीन अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. खबर के अनुसार सरकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी कर समाहरणालय से साइकिल पर सवार होकर अपने घर लालसे बिगहा जा रहे थे. जब वे एस एस कॉलेज से पहले छिलका के समीप पहुंचे उसी वक्त लाल रंग की एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की और हथियार का भय दिखाकर रुपये,मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड लूट लिये.
साथ ही एक थैला भी छिन लिया जिसमें कुछ कागजात रखे थे. अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए लूटपाट के बाद अपनी वाहन को आगे ले जाकर कुछ देर तक रोके रखा और सरकारी कर्मी की गतिविधि देखी . भयवश कर्मचारी कुछ नहीं कर पाये और अपराधी आसानी से भाग निकला.मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है. किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.