18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्दी का धौंस, खुलेआम पी शराब

जहानाबाद : सूबे के सीएम नीतीश कुमार विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए अफसरों व पुलिस कर्मियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दे रहे हैं. अभी तीन दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री ने जिलों के डीएम और एसपी को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विधि-व्यवस्था हर हाल में सुदृढ़ रखने का आदेश दिया है लेकिन कई पुलिस कर्मी […]

जहानाबाद : सूबे के सीएम नीतीश कुमार विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए अफसरों व पुलिस कर्मियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दे रहे हैं. अभी तीन दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री ने जिलों के डीएम और एसपी को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विधि-व्यवस्था हर हाल में सुदृढ़ रखने का आदेश दिया है लेकिन कई पुलिस कर्मी ऐसे हैं जिन पर इसका तनिक भी असर नहीं है. बीच सड़क पर शराब पीने वालों पर एक्शन लेने के बजाय खुद ही खुलेआम शराब पीना इनकी आदत में शुमार में है.

जहानाबाद शहर के स्टेशन के समीप एनएच 83 पर कुछ पुलिस कर्मी खुलेआम शराब पीते देखे गये. वो भी पुलिस की वर्दी में . बी आर 56-0548 नंबर की एक सूमो गाड़ी पर सवार होकर पुलिस कर्मी आये थे. वाहन पर पुलिस लिखा हुआ था. सोमवार की शाम सात बजे स्टेशन रोड स्थित आइडीबीआइ बैंक के सामने रुकी.

वाहन से वर्दीधारी तीन पुलिस कर्मी, एक चालक और एक सादे लिबास में व्यक्ति उतरा और बड़े ही रौब के साथ ठेले पर लिट्टी बेच रहे दुकानदार की दुकान पर ही शराब पीना शुरू कर दिया . पहले तो दुकानदार ने आनाकानी की लेकिन पुलिस की डर से वह घबरा गया और चुपचाप रहना ही मुनासीब समझा. सूमो गाड़ी पर सवार वर्दीधारी कहां पदस्थापित हैं यह जांच का विषय है लेकिन उनकी दादागिरी स्टेशन क्षेत्र में देखते बन रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें