जहानाबाद : नगर पर्षद कार्यालय में सोमवार को फुटपाथ दुकानदारों की बैठक हुई . बैठक में दुकानदारों के घोषित वेंडिग जोन बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई और स्थल चयन के लिए चुनिंदा स्थानों का नाम लिया गया. बिहार सरकार के शहरी विकास व आवास विभाग के द्वारा फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेंडिग जोन बनाने की पूर्व में घोषणा की गयी थी.
बैठक में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार, नगर प्रबंधक चंदना झा, फुटपाथ दुकानदार संघ के अरविंद चोपड़ा, संगठन प्रतिनिधि संतोष केसरी, नासवी प्रतिनिधि अंजना शुक्ला सहित बड़ी संख्या में शहरी क्षेत्र में फुटपाथी दुकानदार शामिल थे. निर्णय लिया गया कि नगर पर्षद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छूटे फुटपाथ दुकानदारों का शीघ्र ही बायोमीट्रिक सर्वे कराया जायेगा.
बैठक में फुटपाथी दुकानदारों ने यथाशीघ्र स्थायी प्रबंध करने और पक्का दुकान देने की अपनी मांग एक बार फिर उठायी. सर्वे के बाद रोजगार प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ सहित अन्य सरकारी सुविधाएं दुकानदारों को देने पर चर्चा हुई. साथ ही फुटपाथी दुकानदारों के लिए शहर के छह प्रमुख स्थान स्टेशन एरिया, मलहचक मोड़, अरवल मोड़, राजाबाजार,अस्पताल मोड़ और कोर्ट एरिया के बाजार को व्यवस्थित करने का निर्णय लिया गया.