जहानाबाद (सदर).नीतीश जी को अब अपने राज्य की चिंता नहीं है. वे जनता के दु:ख-दर्द में भी नहीं जा रहे हैं. वे जनता की दु:ख-दर्द की चिंता को छोड़ कर अपने सुख की चिंता में व्यस्त हो गये हैं. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार को घोसी प्रखंड क्षेत्र के बेलई गांव से एकंगरसराय की गोमहर रेलवे गुमटी पर हुए हादसा में मारे गये लोगों के परिजनों से मुलाकात कर लौटने के उपरांत स्थानीय परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि यह सरकार संवेदनहीन हो गयी है तथा अब सरकार का काम ऑफिसर कर रहे हैं. सरकार को निर्वाचित जनप्रतिनिधि अब जनता के दु:ख आने पर जाना भी मुनासिब नहीं समझ रहे. इस सरकार में अब जन प्रतिनिधि भी जगह उनके ऑफिसर जा रहे हैं. यह लोकतंत्र के लिए दु:खद बात है. उन्होंने कहा कि छपरा गंडमान, औरंगाबाद में सैप जवानों की हत्या, पिसाय कांड, गांधी मैदान में हुए बम ब्लास्ट में मृतक के परिजनों से मुख्यमंत्री या उनके मंत्री मिलना मुनासिब नहीं समङो. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अब जनता की दु:ख की चिंता छोड़ दी है और अपने सरकार को बचाने में लगे हुए हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने गोमहर रेलवे क्रॉसिंग पर हुए हादसे के लिए रेलवे प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि प्रशासन जनता था कि आस्था के महापर्व पर लोगों की भीड़ जुटेगी लेकिन गोमहर रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक भी चौकीदार को प्रतिनियुक्त नहीं किया था. उन्होंने रेलवे से मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपया मुआवजा तथा आश्रितों को रेलवे में नौकरी देने की मांग की है. संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के जिलाध्यक्ष शशि रंजन, महामंत्री अवधेश शर्मा, राधामोहन शर्मा, नरेश कुमार, अमित कुमार, सुधीर शर्मा, तिलेश्वर कौशिक, रवि चंद्रवंशी, दीपक कुमार, विक्कु जी, कुमार अवधेश समेत कई लोग मौजूद थे.