मसौढ़ी : पुनपुन थाना अंतर्गत रामपुर गांव में गुरुवार की शाम जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद एक पक्ष की ओर से अंधाधुंध चलायी गोली से गांव के 45 वर्षीय लक्ष्मण सिंह जख्मी हो गये. ग्रामीणों की मदद से पुनपुन में प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे पीएमसीएच भेजा गया.
घटना की सूचना पाकर पुनपुन पुलिस रामपुर गांव पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. घटना के विषय में बताया जाता है कि लक्ष्मण सिंह का गांव के ही कुछ लोगों से काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा था. गुरुवार की शाम लक्ष्मण सिंह अपने घर के बाहर खड़े थे. इसी बीच उनके विरोधी पक्षों ने उन पर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे लक्ष्मण सिंह को तीन गोलियां लग गयीं.
बाद में लक्ष्मण सिंह को प्राथमिक चिकित्सा के बाद पीएमसीएच भेजा गया. इस संबंध में सिटी एसपी पूर्वी सायली धुरत से बताया कि पुनपुन के रामपुर में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के द्वारा चलायी गयी गोली से लक्ष्मण सिंह नामक व्यक्ति जख्मी हुआ, जिसे पीएमसीएच भेजा गया.