जहानाबाद/घोसी.प्रखंड क्षेत्र के बेलयी गांव टोला छट्ठू विगहा के पांच लोगों की ट्रेन और टेंपो के बीच में हुई टक्कर में मौत हो गयी. सभी लोग शुक्रवार की शाम आस्था के महा मंदिर अंगारी स्थित सूर्य मंदिर में छठ व्रत करने जा रहे थे. घटना नालंदा जिले के मोबारक पुर गांव के समीप घटी. जब टेंपो पर सवार होकर छठव्रती समेत अन्य करीब 10 लोग अंगारी जा रहे थे. तभी रेलवे क्रॉसिंग पार करने के क्रम में यह हादसा हुआ. जिस समपार फाटक के पास से टेंपो रेलवे लाइन को क्रॉस कर रहा था, वहां एक भी गेटमैन की तैनाती नहीं है. लोग रिस्क लेकर खुद ही अब तक फाटक पार करते रहे हैं. मगर दुर्भाग्य होनी प्रबल थी और सतर्कता नहीं बरतने का खामियाजा इन छठव्रतियों को भुगतना पड़ा. जब टेंपोचालक पप्पू (पूरन विगहा निवासी) रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा था तो टेंपो का चक्का पटरी में फंस गया. इस क्रम में इसलामपुर से पटना जानेवाली ट्रेन भी नजदीक पहुंच चुकी थी. देखते-ही-देखते टेंपो के परखचे उड़ गये और उस पर सवार पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं इस पर सवार तीन अन्य लोग घायल हैं, जो पीएमसीएच में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. वहीं टेंपो फंसने के क्रम में उस पर सवार अहियासा पंचायत स्थित छट्ठू विगहा के रहनेवाले मृतकों में से चार लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. गांव के रामाशीष साव की पत्नी फूलवा देवी, अपनी बेटी सीमा के साथ छठ का व्रत रखी थी. दरअसल सीमा की शादी कलेर प्रखंड के सोहजना गांव में हुई थी. इनके पति बाहर में काम करते हैं. मां के आग्रह पर छठ व्रत करने वे भी अपने बच्चों के साथ मायके पहुंची थी. मृतकों में फूलवा देवी पति रामाशीष साव, सीमा देवी पति श्रीकांत साव, एक्स कुमारी-पुत्री श्रीकांत साव, सोमरी देवी पति जनार्दन साव एवं बेबी कुमारी पिता राजबल्लभ प्रसाद शामिल हैं. रंजीत साव उतर कर रेलवे लाइन पार कर गया, जिससे उसकी जान बच गयी. जबकि टेंपो पर सवार एक अन्य युवक शनि साव की जान भी फिल्मी अंदाज में बची. जोरदार टक्कर के बाद शनि रेलवे लाइन किनारे गड्ढे में जा गिरा, जिससे उसकी जान बच गयी. वहीं घायलों में ड्राइवर पप्पू, शिंपी कुमारी एवं शुभम कुमार शामिल है. वहीं घटना के बाद जहानाबाद के जिलाधिकारी मो सोहैल ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया है. जबकि पंचायत के मुखिया अनिल कुमार ने मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता उपलब्ध करायी.
BREAKING NEWS
छठु विगहा में मचा कोहराम
जहानाबाद/घोसी.प्रखंड क्षेत्र के बेलयी गांव टोला छट्ठू विगहा के पांच लोगों की ट्रेन और टेंपो के बीच में हुई टक्कर में मौत हो गयी. सभी लोग शुक्रवार की शाम आस्था के महा मंदिर अंगारी स्थित सूर्य मंदिर में छठ व्रत करने जा रहे थे. घटना नालंदा जिले के मोबारक पुर गांव के समीप घटी. जब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement